गोरखपुर । गीडा थाना क्षेत्र के बाधागाड़ा फोरलेन पर ट्रक खड़ा ट्रक से कार सवार चोर डीजल चुराने का प्रयास कर रहे थे। चालक के जग जाने से चोर गाड़ी लेकर फरार हो गए। पुलिस ने कार सवार चोर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी से सतेंद्र यादव पुत्र बाबूराम यादव निवासी कुम्ही थाना दोस्तपुर जिला सुल्तानपुर अपनी ट्रक को 24 दिसंबर को अपना ट्रक गीडा थाना क्षेत्र के बाधागाड़ा फोरलेन पर गाड़ी खड़ा कर सो रहा था। उसी दौरान कार सवार चोर खड़ी ट्रक से करीब 110 लीटर डीजल निकाल चुका था। उसी दौरान नीद खुल गई। तो चोर कार लेकर फरार हो गया। पुलिस ने कार सवार चोर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
Also read