बलिया के पत्रकारों के विरुद्ध दर्ज मुकदमा वापस हो: सुधाकर मिश्रा

0
106

 

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/ब्यूरो। बलिया में नकल माफियाओं की पोल खोलने वाले पत्रकारों के विरुद्ध दर्ज मुकदमा वापस लिए जाने एवं दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग को लेकर बुधवार को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर विरोध जताया साथ ही महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित 7 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट रमेश कुमार को सौंपा।
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सुधाकर मिश्रा ने कहा कि बलिया जिला प्रशासन द्वारा नकल माफियाओं पर सीधी कार्रवाई करने के बजाय कलम के सिपाहियों के मुंह बंद करने और हाथ बाधने की कोशिश के साथ पत्रकारिता का गला घोटने का कार्य किया गया है। यह कृत्य निंदनीय है। दिए ज्ञापन पत्र में बलिया के डीएम व एसपी के विरुद्ध न्यायिक जांच कराए जाने एवं जब तक परिणाम न आए इन्हें निलंबित करने की मांग की गई है। पत्रकार उत्पीड़न की घटनाओं को रोकने, पत्रकारों को शासन स्तर से सूचीबद्ध किए जाने, पत्रकारों की सुरक्षा की गारंटी दिलाए जाने, पत्रकार आयोग का गठन किए जाने, पत्रकारों की गिरफ्तारी राजपत्रित अधिकारी से जांच कराए बगैर नहीं किए जाने की मांग की गई है। ज्ञापन देने वालों में राजेश कुमार पाठक, रवि पांडेय, धर्मवीर सिंह, सुनील सिंह, संतोष सोनी, रामकेश यादव, दिनेश पांडेय, रामनरेश शुक्ला, बद्री प्रसाद गौतम, चिंता पांडेय, विवेक कुमार पांडेय, अंशुमान पांडेय, अरविंद तिवारी, सावित्री देवी, रविकांत उपाध्याय आदि शामिल रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here