नमाज़ पढ़कर लौट रहे बच्चो को कार ने रौंदा,चार की मौत

0
869

होली के दिन बाराबंकी जिले में दर्दनाक हादसा

सैय्यद रहबर मेहदी
लखनऊ उत्तर प्रदेश

लखनऊ/बाराबंकी:होली के दिन बाराबंकी जिले में उस वक़्त मातम छा गया जब एक कार अनियंत्रित होकर चार बच्चों को रौंदे हुए एक पेड़ से जा टकराई जिसके बाद हादसे में घायल चारो बच्चों की मौत हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक पूरा मामला कोतवाली बदोसरांय क्षेत्र के जयहिंद स्कूल के करीब का है जहां मस्जिद में सुबह 6 बजे फजर की नमाज पढ़ने के लिए कई नमाज़ी नमाज पढ़ने आए थे रोज की तरह मो खालिद,मो शाह,मो रेहान और मो रईस भी फजर की नमाज़ पढ़ने मस्जिद आए और नमाज़ पढ़ने के बाद वो चारों एक साथ अपने घर के लिए निकल पड़े मस्जिद से थोड़ी दूर ही पहुंचे थे कि तभी एक तेज़ रफ़्तार कार UP41 BE 2399 अनियंत्रित होकर चारों बच्चो को रौंदते हुए पेड से जा टकराई जिसके बाद हादसे में घायल चारों बच्चे सड़क पर तड़पने लगे स्थानीय लोगो की सूचना पर मौके पर परिजन भी पहुंच गए जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को उपचार के लिए संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर पहुंचाया गया मगर उपचार के दौरान ही घटना में घायल मोहम्मद खालिद(14) मोहम्मद रेहान(14)मोहम्मद शाह(14) की मौत हो गई वहीं गंभीर रूप से घायल मोहम्मद रईस(18) का प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया मगर अस्पताल पहुंचने से पहले उसने भी दम तोड़ दिया।
घटना के बाद गुस्साए लोगो ने कार में तोड़फोड़ की उधर इस हादसे को अंजाम देने वाला कार चालक भी गाड़ी छोड़कर फरार हो गया पुलिस के अनुसार कार भी बदोसराय कस्बे की बताई जा रही है और पुलिस कार नम्बर के आधार पर उसका पता लगा रही है चारों की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया फिलहाल सभी शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है वहीं पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर कार चालक के खिलाफ मुकदमा लिखा जाएगा

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here