कार और बाइक वेंकटेश्वर समूह चेयरमैन डा० सुधीर गिरि ने खिलाड़ियों को दी

0
19
लखनऊ/ अमरोहा। वेंकेटेश्वरा परिसर में पहुचने पर खिलाडियों को ओपन जीप में बैठाकर ढोल-नगाड़ों की थाप पर एवं पुष्प वर्षा कर आडिटोरियम तक ले जाया गया, जहाँ सारेगामापा मुम्बई के मशहूर सिंगर विजयप्रकाश के गानों की धुन पर विजेता टीम ने जमकर धमाल किया |
-लखनऊ के के.डी. सिंह बाबू स्टेडियम में फाइनल मुकाबले में ब्रज वारियर मथुरा की टीम को 6 विकेट से रौंदकर एलएलसी टेन-10 क्रिकेट लीग -2025 की बादशाह बनी वेंकेटेश्वरा लायंस की टीम को  डिप्टी सी.एम. केशव मौर्य ने ट्राफी के साथ दस लाख की नगद पुरस्कार दिया |
-टूर्नामेंट में करोड़ों के ईनाम में दस लाख की इनामी राशि, चमचमाती निशान कार, एक दर्जन से अधिक इलेक्ट्रॉनिक बाइक के साथ वेंकेटेश्वरा के संस्थापक अध्यक्ष डा. सुधीर गिरि ने पांच लाख रूपये की राशि अलग से खिलाडियों को प्रोत्साहन के रूप में दी |
-हमे अपने खिलाडियों पर नाज़ है – श्री सुधीर गिरि संस्थापक अध्यक्ष वेंकेटेश्वरा समूह एवं ऑनर वेंकेटेश्वरा लायंस क्रिकेट टीम |
-भारत में क्रिकेट सिर्फ एक खेल नही है बल्कि यह एक सर्वमान्य रिलिजन / धर्म है – डा. राजीव त्यागी आधिकारिक प्रतिनिधि समूह अध्यक्ष एवं प्रतिकुलाधिपति श्री वेंकेटेश्वरा विश्वविद्यालय / संस्थान |
-आज राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वेंकेटेश्वरा विश्वविद्यालय /संस्थान में पिछले दस दिनों से लखनऊ में चली आ रही राष्ट्रीय स्तर की टेनिस बाल क्रिकेट लीग “लीजैण्ड लीग क्रिकेट-2025” (एलएलसी टेन-10) का ओवर आल चैम्पियन बनने पर वेंकेटेश्वरा लायंस टीम का संस्थान परिसर में जोरदार स्वागत किया गया | इसके अलावा इस जीत से गदगद इनामी राशि दस लाख के साथ अलग से समूह अध्यक्ष डा. सुधीर गिरि ने पांच लाख रूपये टीम को अपनी ओर से प्रदान किये |
-मशहूर पार्श्व गायक विजय प्रकाश ने इस अवसर पर बालीवुड के एक से एक बढ़कर एक तराने पेश कर समारोह को यादगार बना दिया | समूह अध्यक्ष डा. सुधीर गिरि ने आई.पी.एस. अमित कुमार आनंद एवं प्रतिकुलाधिपति डा. राजीव त्यागी के साथ मिलकर विजेता खिलाडियों को सम्मानित किया |
-लीजैण्ड लीग क्रिकेट -2025 के बारे में विस्तार से बताते हुए संस्थापक अध्यक्ष डा. सुधीर गिरि के आधिकारिक प्रतिनिधि एवं विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति डा. राजीव त्यागी ने बताया कि लखनऊ के ऐतिहासिक के.डी. सिंह बाबू अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में दस दिनों चलने वाले दस-दस ओवर वाली इस लीजैण्ड लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल बारह टीमों ने प्रतिभाग किया, जिनके मुख्य चयनकर्ता पूर्व भारतीय क्रिकेटर चेतन शर्मा एवं इस लीग के कमिश्नर दक्षिण अफ्रीका के महान क्रिकेटर जोंटी रोड्स थे | इसके साथ ही हरभजन सिंह, क्रिस गेल, ब्रेट ली, मोहम्मद कैफ, सुरेश रैना, आदि विश्व के दिग्गज खिलाड़ी इस सीरीज में चीफ कोच / मेंटर की भूमिका में रहे | बेहद रोमांचक इस सीरीज में वेंकेटेश्वरा के शेरों ने सेमीफाइनल तक कोई भी मैच ना हारने वाली ब्रज वारियर मथुरा को 6 विकेट से हराकर “चैम्पियन ट्राफी-2025” अपने नाम कर ली | उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने संस्थापक अध्यक्ष डा. सुधीर गिरि के साथ मिलकर टीम को दस लाख रूपये, मैन ऑफ द सीरीज को चमचमाती निशान कार, 12 खिलाडियों को इलेक्ट्रॉनिक बाईक के साथ करोड़ों रूपये के इनाम प्रदान किये | फाइनल में मशहूर सिंगर कैलाश खेर के गानों पर सभी टीमों के खिलाड़ी स्टेडियम में झूमते नजर आये |
-संस्थान परिसर में वेंकेटेश्वरा लायंस टीम के स्वागत समारोह में सीईओ अजय श्रीवास्तव, मुख्य टीम कोच अमन लिट, युवा मोर्चा अध्यक्ष शुभम चौधरी, कुलपति प्रो.(डा.) कृष्णकान्त दवे, डा. राजेश सिंह, डा. एना एरिक ब्राउन, डा. मनीष शर्मा, डा. शिल्पा रैना, अरुण गोस्वामी, डा. योगेश्वर शर्मा, डा. नीतू पंवार, डा. श्रीराम गुप्ता, डा. ओमप्रकाश, डा. आशुतोष, डा. टी.पी. सिंह, डा. राजवर्धन, डा. विश्वनाथ झा, डा. सर्वानन्द साहू, मारूफ चौधरी, सौमिक बनर्जी, तरुण काम्बोज, मेरठ परिसर से डा. प्रताप एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा इत्यादि लोग उपस्थित रहे |
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here