अवधनामा संवाददाता
हमीरपुर : दिनांक:- 21.11.2023 को राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद में दिनांक 23 नवम्बर, 2023 से 05 दिसम्बर 2023 तक क्षय रोगी खोज अभियान (ए०सी०एफ०) चलाये जाने हेतु एक बैठक का आयोजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी, हमीरपुर की अध्यक्षता में किया गया किया गया। डा० गीतम सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, हमीरपुर ने बताया कि यह कार्यक्रम जनपद में दिनांक 23.11.2023 से 05.12.2023 तक चलाया जायेगा। इसके तहत ब्लाकवार गांव में स्वास्थ्य कर्मियों की टीमें घर-घर पहुँचेगी जो लोगों को टी०बी० के लक्षण बतायेगें और इसके अन्तर्गत जनपद में 09 मेडिकल आफिसर तथा 96 टीमें एवं 21 सुपरवाइजर नामित किये गये है साथ ही प्रत्येक ब्लाक / टी०बी० यूनिट पर मॉनिटरिंग हेतु प्रत्येक पर एक अपर/उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी को नामित किया गया है। उन्होने बताया कि यह टीम घर-घर जाकर क्षय रोग संभावित रोगी के बलगम की जाँच करायेगी जिससे क्षय रोग से प्रभावित मरीजों के बारे में जानकारी हो सके और समय से उनका इलाज किया जा सके। डा० बी०पी० सिंह जिला क्षय रोग अधिकारी, हमीरपुर ने बताया कि अभियान में लगायी गयी 96 टीमों में से प्रत्येक टीम में 03 सदस्य होगें जो प्रत्येक कार्यदिवस पर माइक्रोप्लान के अनुसार 50 घर भ्रमण करेगें तथा निःक्षय पोषण योजना के तहत टी०बी० मरीज को प्रतिमाह रू0-500/- की धनराशि उनके खाते में अवमुक्त किये जायेगें। उन्होने बताया कि जिले की कुल जनसंख्या में से इस अभियान के तहत 20 फीसदी जनसंख्या को आच्छादित किया गया है। जिससे टी०बी० मरीज का पता लगाया जा सके। उन्होने कहा कि टी०बी० कोई गम्भीर बीमारी नही है। इसका इलाज प्रत्येक अस्पताल में निःशुल्क किया जाता है। ऐसे में सभी लागों को इसकी जाँच करा लेनी चाहिये।
कार्यक्रम के अन्त में श्री राजेन्द्र प्रसाद, डी०पी०पी०एम० कोर्डिनेटर द्वारा उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया गया।