अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध चलाया अभियान

0
88

सुल्तानपुर।आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश द्वारा चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान में जिलाधिकारी महोदया के निर्देशानुसार, श्री राजेश कुमार तिवारी जिला आबकारी अधिकारी एवं उपजिलाधिकारी सदर व क्षेत्राधिकारी सदर सुल्तानपुर के नेतृत्व में ,श्री संजय कुमार मिश्रा आबकारी निरीक्षक सदर  के नेतृत्व में अवैध व कच्ची शराब के विरुद्ध अभियान चलाया गया। आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 2, संजय उपाध्याय क्षेत्र 3 ,संजय श्रीवास्तव आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 4, की संयुक्त टीम द्वारा जनपद सुल्तानपुर में मय स्टाफ साकेत राय प्र.आ.सि, अंकित शर्मा आ.सि,राजीव शुक्ला आ. सि मो. इरफान आ. सि सूबेदार आ सि, विजय सरोज आ सि द्वारा ग्राम बल्लीपुर पूरब , रानी की बगिया,  में दबिश दी गई ।मौके पर 02 अभियोग पंजीकृत करते हुए 52 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई व लगभग 450 किलो लहन बरामद किया गया जिसे मौके पर नष्ट किया गया । टीम द्वारा असरोगा टोल पर चेकिंग की गई । सर्किल की दुकानों का निरीक्षण किया गया व ढाबो की भी चेकिंग की गई तथा सभी ढाबो के मालिकों को निर्देशित किया गया कि किसी भी तरह अवैध शराब का सेवन अपने ढाबो पर ना करवाएं। गांवों में अवैध अड्डों से बिकने वाली शराब का सेवन न करे इसके पोस्टर चिपकाए गए।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here