विद्युत चोरी के विरुद्ध शुरू किया गया अभियान

0
125

अवधनामा संवाददाता

राठ। नगर में इस समय जारी प्रचंड गर्मी के चलते विद्युत की अत्यधिक मांग जारी है। परंतु ओवरलोड के कारण आए दिन ट्रांसफार्मर तथा केबल क्षतिग्रस्त हो रहीं हैं। जिसके मद्देनजर विद्युत विभाग की अधिकारियों और कर्मियों ने विद्युत चोरी के विरुद्ध अपना अभियान शुरू कर दिया है। जिससे विद्युत चोरों में हड़कंप मचा हुआ है और विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था कुछ बेहतर हुई है।
विद्युत विभाग राठ के अधिशाषी अभियंता राजकुमार राव और अभियंता विजय कौशल पांडे के निर्देशन में चेकिंग अभियान और निरीक्षण अभियान चलाया गया। जिसमें नगर के अंतर्गत मोहाल लुधियातपुरा, खुशीपुरा, कोट बाजार आदि में सघन निरीक्षण अभियान चलाया गया। जिसके अंतर्गत लगभग एक दर्जन लोगों के खिलाफ विद्युत चोरी के तहत एफ आई आर दर्ज कराई गई। इसके अलावा विद्युत चोरी कर रहे ऐसे लोग, जिनके द्वारा अतिरिक्त विद्युत उपयोग किया जा रहा था, उनके विरुद्ध भी विद्युत चोरी दिखाते हुए एफ आई आर दर्ज कराई गई। विद्युत विभाग के अधिकारियों कहना है कि आने वाले समय भी में भी यह अभियान रात तथा सुबह जारी रहेगा और इसमें तेजी लाई जाएगी। साथ ही चोरी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करते हुए एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। विद्युत चेकिंग के समय उक्त अधिकारियों के अतिरिक्त टीजीटी नसीम अहमद, संविदा कर्मी लाइनमैन आशीष सक्सेना, पुष्पेंद्र कुमार, अरशद खान, फैजल मोहम्मद,अजय हिंगवासिया आज उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here