Wednesday, September 3, 2025
spot_img
HomeMarqueeवृक्षारोपण जन आंदोलन-2025 को सफल बनाने का आह्वान

वृक्षारोपण जन आंदोलन-2025 को सफल बनाने का आह्वान

सीडीओ ने जियो टैगिंग में तेजी लाने के दिए निर्देश

महराजगंज। जिला पर्यावरण समिति, जिला वृक्षारोपण समिति एवं जिला गंगा समिति की मासिक बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी श्री अनुराज जैन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

बैठक में सॉलिड वेस्ट, लिक्विड वेस्ट, ई-वेस्ट एवं प्लास्टिक वेस्ट के निस्तारण पर चर्चा की गई। सीडीओ ने निर्देश दिया कि कूड़ा निस्तारण हेतु शत-प्रतिशत डोर-टू-डोर कलेक्शन सुनिश्चित किया जाए।

वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत लगाए गए पौधों की जियो टैगिंग की प्रगति की समीक्षा करते हुए उन्होंने धीमी प्रगति वाले विभागों को एक सप्ताह के भीतर लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया। सीडीओ ने स्पष्ट किया कि अपेक्षित प्रगति न होने पर संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय होगी। उन्होंने कहा कि “वृक्षारोपण जन आंदोलन-2025” को सभी विभाग मिलकर सफल बनाएं। बैठक में डीएफओ निरंजन सुर्वे राजेन्द्र, डीआईओएस प्रदीप कुमार शर्मा, बीएसए रिद्धि पांडेय सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular