हिंदी पत्रकारिता दिवस के कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने पत्रकारों को किया सम्मानित

0
186

 

अवधनामा संवाददाता  

खबर प्रकाशित करते हुए सभी बिंदुओं का ध्यान देना चाहिए  सुरेश खन्ना
उपजा का शपथ ग्रहण समारोह एवं संगोष्ठी आयोजित
जिला अध्यक्ष अनिल मिश्रा ने जिला कमेटी के साथ ली शपथ
उपजा के कार्यक्रम में कैविनेट मंत्री सुरेश खन्ना बतौर मुख्य अतिथि रहे मौजूद
शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन उपजा द्वारा हिंदी पत्रकारिता दिवस के उपलक्ष में आर्य महिला डिग्री कॉलेज के सभागार में शपथ ग्रहण के साथ संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना उपस्थित रहे। इस दौरान उपजा के जिला अध्यक्ष अनिल मिश्रा ने अपनी जिला कमेटी के साथ शपथ ग्रहण की और गोष्ठी कार्यक्रम में बारी बारी से पत्रकारों ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन जनपद के वरिष्ठ कवि इदू अजनबी ने किया। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि पत्रकारों को पत्रकारिता के दायरे में रहते हुए नियम कानूनों से समाचारों को प्रकाशित करना चाहिए उन्होंने कहा अखबार में छपी खबर पर आज भी जनता पूर्ण विश्वास करती है और अखबार की खबर को गजट की तरह मानती है। इसलिए खबर प्रकाशित करते समय सारे बिंदुओं पर ध्यान देना चाहिए कहीं ऐसा ना हो किसी सम्मानित व्यापारी नेता या सामाजिक व्यक्ति पर आप की खबर से एक दाग लग जाए और उसकी गाढी कमाई में उसके लिए नुकसानदायक हो जिसकी वह जीवन में भरपाई ना कर पाए। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि सुरेश कुमार खन्ना द्वारा तरुण मित्र के जिला संवाददाता एवं बरेली मंडल के अध्यक्ष अभिनव गुप्ता मुनीष आर्य, विकास शुक्ला अमृत विचार, सुखलाल वर्मा अमर उजाला निगोही, नीरज बाजपेई, अनूप बाजपेई, एवं डॉक्टर आफताब अख्तर रोहित पांडेय को सम्मानित किया गया। गोष्ठी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकारों में अभिनय गुप्ता, कौशलेंद्र मिश्रा, डॉ. सुदीप शुक्ला, राजेश बाजपेई, राशिद जुगनू, सुशील विचित्र, बलराम शर्मा, डॉ. आफ़ताब अख्तर, रागिनी श्रीवास्तव आदि पत्रकारों ने उपस्थित पत्रकारों का मार्गदर्शन किया एवं अपना अनुभव साझा किया। वरिष्ठ इतिहासकार डॉ. विकास खुराना ने शाहजहांपुर के इतिहास का संक्षिप्त परिचय देते हुए पौराणिक स्मृतियों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के दौरान जिला सूचना अधिकारी शीलेन्द्र शर्मा, सहायक सूचना अधिकारी क़ामिल, राम मिश्रा, सर्वेश मिश्रा, यूथ इंडिया के जिला संवाददाता राजू मिश्रा, न्यूज़ 24 के सुशील शुक्ला, कमल सिंह,पत्रकार एवं एडवोकेट राजीव शुक्ला, अटल अग्निहोत्री, ताराचन्द्र, शान मोहम्मद, रनधीर सिंह, अनूप कुमार, प्रेम सिंह, अमरदीप रस्तोगी, अरविन्द सक्सेना, रोहित यादव, मनोज कुमार, सूरज सहाय, खुटार से सचिन गुप्ता, पवन मिश्रा, विमलेश गुप्ता, निगोही से सुखलाल वर्मा, नीरज पांडे बंटी, शशिकांत शुक्ला, मदनलाल वर्मा, नासिर भाई, जलालाबाद से अशोक द्विवेदी,अजीत मिश्रा, संजीव गिहार, सन्तोष उपाध्याय, देवेश शुक्ला, विमल गुप्ता, कमल पांडेय, देवेन्द्र कुशवाहा, हरीश गुप्ता, योगेश वाजपेयी, आदर्श मिश्रा, प्रियंका गुप्ता सहित सैकड़ों पत्रकार उपस्थित रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here