Wednesday, May 14, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshLakhimpurसरकारी नलकूप में लगे बिजली ट्रांसफार्मर को हटाकर सरकारी नलकूप को किया...

सरकारी नलकूप में लगे बिजली ट्रांसफार्मर को हटाकर सरकारी नलकूप को किया ठप

By removing the power transformer installed in the government tube well, the government tube well was stalled

अवधनामा संवाददाता

मोहम्मदी-खीरी(Mohammadi-Kheri)।  विद्युत विभाग के तानाशाही रवैये के चलते विकास खण्ड पसगवां की ग्राम पंचायत ककराही के मजरा शाहूपुर गांव के सरकारी नलकूप में लगे बिजली ट्रांसफार्मर को हटाकर सरकारी नलकूप को ठप कर दिया। जिस कारण अब किसीनो को सिचाई के साथ-साथ पशु-पंक्षियो को भी पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। विद्युत विभाग एसडीओ ने जानकारी करने पर बताया कि उक्त नलकूप पर 60 केवीए का ट्रान्सफार्मर रखा हुआ है। वही जेई द्वारा उच्चाधिकारियो को यह कहकर गुमराह किया जा रहा है कि उक्त नलकूप पर ट्रान्सफार्मर लगा हुआ है जबकि हकीकत तो यह है कि उक्त नलकूप लगभग 20 वर्षो से बन्द पड़ा हुआ है जिससे यह प्रतीत होता है कि उक्त नलकूप सरकारी कागजो पर चल रहा है और विभाग द्वारा अवैध उगाही के चलते उक्त 150 एमडब्लू नलकूप के ट्रान्सफार्मर को कही दूसरी जगह लगवा रखा गया है। ग्रामीणो द्वारा 150 एमडब्लू पर ट्रान्सफार्मर न होने व नलकूप के बन्द होने की जानकारी अधिशाषी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड तृतीय मोहम्मदी को भी दी जा चुकी है। अब देखना यह है कि अधिशाषी अभियन्ता उक्त नलकूप को धरातल पर चालू कराएगे या वहां पर सिर्फ कागजो पर ही नलकूप शुरू किया जायेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular