अवधनामा संवाददाता
अयोध्या। जनपद अयोध्या थाना गोसाईगंज क्षेत्र में अवैध रूप से जमीन खरीद फरोख्त का मामला सामने आया है, जहाँ विदेश में रहने वाले व्यक्ति की जमीन को अवैध रूप से बैनामा करा लिया गया। इसकी जानकारी जब पीड़ित परिवार को हुई तो आला अधिकारियों को शिकायती पत्र देने के बाद न्यायालय की शरण ली है।
मामला जनपद गोसाईगंज के समदा मौजा का है। जहां रहने वाले इब्राहिम पुत्र का कासिम बीते 15-20 सालों से म्यांमार, रंगून मे रहकर अपना व्यवसाय करते हैं और अपनी पैतृक संपत्ति की देखभाल अपने चचेरे भाई अनीश पुत्र रमजान को सौंपी है। लेकिन हाल ही में अनीश को पता चला कि उक्त जमीन को अंबेडकरनगर और अयोध्या जनपद निवासी 6 लोगों के नाम बैनामा कर दी गई है। जिसके बाद पहले तो उन्होंने अपने चचेरे भाई इब्राहिम से इस मामले पर बात की इसके बाद डीएम एसडीएम और एसएसपी से शिकायत करने के बाद अब न्यायालय की शरण लेते हुए धारा 156 (3) के तहत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने की अपील की है।न्यायालय में दिए गए प्रार्थना पत्र के अनुसार विपक्षी आरोपियों ने इब्राहिम का कूट रचित दस्तावेज आईडी तैयार कर उनकी गाटा संख्या 336 व 1447 की जमीन किसी अनजान आदमी को इब्राहिम बनकर बैनामा करा लिया।