Tuesday, March 4, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshDevbandविधि विधान से हुई बाबा कर्णनाथ की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा

विधि विधान से हुई बाबा कर्णनाथ की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा

By law, the statue of Baba Karnath was honored

अवधनामा संवाददाता

देवबंद (Deoband): देवीकुंड स्थित बाबा कर्णनाथ धुना में बनी बाबा की समाधि पर मूर्ति स्थापना से पूर्व बुधवार को बाबा कर्णनाथ की मूर्ति को नगर भ्रमण कराया गया। इससे पूर्व मूर्ति की विधि विधान से प्राण प्रतिष्ठा की गई।
देवीकुंड रोड स्थित बाबा कर्णनाथ धुना के संचालक बाबा बलदेव नाथ ओघड़पीर ने बताया कि समाधि पर बाबा की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा करने के लिए गत 25 जून से पूजन कराया जा रहा था। जिसके यजमान अनुज सिंघल सपत्नीक रहे। उधर, बुधवार को भजन मंडली के साथ बाबा कर्णनाथ की मूर्ति का नगर में भ्रमण कराया गया। यात्रा देवीकुंड से प्रारंभ होकर शाहजीलाल, टाकान, मेन बाजार, हलवाई हट्टा, हनुमान चौक और कायस्थवाड़ा से होते हुए मिस्रानी की हवेली, मंगलोर चौकी, गुज्जरवाड़ा से होते हुए वापस देवीकुंड पर पहुंच कर संपन्न हुई। इस मौके पर पं. मोहित शर्मा, महंत चेतनदास, बाबा पत्थरनाथ,  अनुज सिंघल, अनिल चौधरी, राजकुमार शर्मा, मनु गर्ग, बिट्टू त्यागी, बिजेंद्र जौहरी, योगी जयनाथ, सुरेंद्रपाल सिंह, मंगलानंद, विनोद, पूरन सिंह आजाद आदि रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular