अवधनामा संवाददाता
पहल संस्था की अध्यक्ष ने सदस्यों संग किया रक्तदान
प्रयागराज : पहल संस्था की अध्यक्ष वंदना सिंह ने अपने सहयोगियों के साथ मदर्स डे और विश्व थैलेसीमिया दिवस पर इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन द्वारा आयोजित ब्लड डोनेशन कैंप में ब्लड डोनेट किया।उन्होंने कहा कि खून किसी तरह की फैक्ट्री में नहीं बनता है और यह रक्तदान के द्वारा ही किसी जरूरतमंद को मिल सकता है।उन्होंने कहा हम सबको यह भावना जन-जन तक पहुंचानी चाहिए कि रक्तदान महादान है। इससे लाखों लोगो की जिंदगी बच सकती है।अगर आप की वजह से किसी की ज़िन्दगी बचती हैं तो आपको जो संतुष्टि का एहसास होगा उसे शब्दों में बयाँ करना मुमकिन नही हैं।उन्होंने कहा कि इससे किसी को किसी तरह की कोई कमजोरी या परेशानी नहीं होती है.17 से 60 साल का हर स्वस्थ व्यक्ति ब्लड दे सकता है। बल्कि इससे खून बनने की गति भी तेज होती है और तमाम तरह की समस्याओं से भी लोगों को निजात मिलती है।यदि एक व्यक्ति ब्लड डोनेट करता है तो वह इस तरह से तीन जिंदगियों को बचाने का कार्य करता है। सिर्फ जन जागरूकता के अभाव में प्रायः देखा जाता है कि पीड़ित परिवार के सदस्य व नाते रिश्तेदार भी किसी को खून देने से बचते हैं।ऐसी धारणा बनी हुई है कि खून देने से कमजोरी आ जाएगी शरीर के अंदर खून कम हो जायेगा।जबकि यह सामान्य प्रक्रिया से सरलता से बन जाता है.महिलाएं अच्छी ब्लड डोनर नहीं मानी जाती हैं वह भी अपने खान-पान का ध्यान देकर के ब्लड डोनेट कर सकती हैं। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उनकी संस्था इसके लिए लोगों को हमेशा जागरूक करती रहती है।इस अवसर पर प्रवीण राय,विवेक मिश्र,शुभेंदु शेखर,रॉबिन अग्रवाल, विशाल पांडेय, अजय सिंह, तान्या सिंह, शैलेंद्र सिंह व विकेश कुमार ने उनके साथ रक्तदान किया.