अवधनामा संवाददाता
अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा प्री-पीएचडी कोर्सवर्क परीक्षा 2020-21 के उत्तीर्ण शोधार्थियों से प्रस्तावित शोध कार्य हेतु शिक्षकों के नाम मांगे गए। शोधार्थियों को 13 अप्रैल, 2023 तक तीन शिक्षकों के नाम व शोध अन्तर्वस्तु का उल्लेख करते हुए विश्वविद्यालय की ई-मेल पर उपलब्ध कराना होगा। इसके उपरांत प्रस्तावित नाम स्वीकार नही किए जायेंगे। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के आदेश पर विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा प्री-पीएचडी कोर्स परीक्षा के उत्तीर्ण शोधार्थियों को पत्र निर्गत कर दिया गया है। उनसे शोध कार्य हेतु विषयवार शिक्षकों के तीन नाम 13 अप्रैल तक मांगे गए है। विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि प्री-पीएचडी कोर्स परीक्षा के उत्तीर्ण शोधार्थियों से अपेक्षा की गई है कि शोध कार्य हेतु अन्तर्वस्तु को उल्लेख करते हुए विश्वविद्यालय की साइट पर संलग्नक शिक्षकों की सूची में से तीन नाम उक्त तिथि तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उसके उपरांत शोधार्थियों के प्रपत्र स्वीकार नही किए जायेंगे। उक्त से सम्बन्धित सूचनाएं विश्वविद्यालय की अधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।