Tuesday, August 5, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshLalitpur व्यापारी नेताओं ने वरिष्ठ समाजसेवी महेन्द्र सतभैया के निधन पर जताया  शोक

 व्यापारी नेताओं ने वरिष्ठ समाजसेवी महेन्द्र सतभैया के निधन पर जताया  शोक

Business leaders mourn the demise of senior social worker Mahendra Satbhaiya

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर(Lalitpur)  जिला उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की एक शोक सभा श्रीजगदीश मार्केट व्यापार मंडल कार्यालय पर संपन्न की गई। सभा में व्यापार मंडल के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं आईटी मंच के जिलाध्यक्ष अंकित सतभैया के पिताश्री महेंद्र सतभैया के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए शोक श्रद्धांजलि अर्पित की गई। शोक श्रद्धांजलि सभा के पूर्व ईश वंदना की गई तत्पश्चात उनके चित्र पर माल्यार्पण करते हुए उपस्थित व्यापारियों ने पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। आयोजित श्रद्धांजलि सभा में व्यापारी नेताओं ने महेन्द्र सतभैया के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उन्हें एक जुझारू, संघर्षी, स्पष्ट वक्ता बताया और कहा कि वह एक बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी थे और व्यापार मंडल सहित श्री देवगढ़ जी, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संरक्षक तथा शिक्षा के क्षेत्र में उनका अमूल योगदान रहा है और उनके योगदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है और उनके निधन को एक अपूरणीय क्षति बताते हुए जिले का एक महान नेता बताया। व्यापारी नेताओं ने इस कोरोना काल में दिवंगत हुए व्यापारियों एवं उनके परिजनों के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की और ईश्वर से प्रार्थना की। इस असीम दुख को सहन करने की शक्ति शोकाकुल परिवार को प्रदान करें। शोक श्रद्धांजलि सभा में प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेंद्र जैन मयूर, जिलाध्यक्ष प्रदीप  त्रिपाठी, अनिल जैन, वरिष्ठ पत्रकार रविंद्र दिवाकर, प्रीतम सराफ, अशोक अनोरा, अनिल बबडी, अभय जैन एड., शादीलाल जैन एड., संजीव जैन, अवध बिहारी उपाध्याय, जय नारायण शर्मा, विजय, वीरेंद्र जैन, महेश सतभैया, पुष्पेंद, धर्मेंद्र जैन, ज्ञान प्रकाश खंडेलवाल, सन्मति सराफ, सुधीर गोना, मनमोहन पटवा, उपेंद्र, रोहित शिवाजी, नितिन जैन, पवन रूपाली, विजय जैन, आनंद जैन, अविनाश जैन, राजू नामदेव, राहुल अनोरा, सम्यक जैन, आलोक जैन, दीपक चौधरी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular