Friday, May 16, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshLalitpurबुन्देलखण्ड ग्रामोद्योगिक समाज सेवा समिति के माध्यम से हुआ आयोजन

बुन्देलखण्ड ग्रामोद्योगिक समाज सेवा समिति के माध्यम से हुआ आयोजन

Bundelkhand organized through Village Industrial Social Service Committee

अवधनामा संवाददाता

बैरीकेटिंग स्थल पर पहुंच कर अधीनस्थों का बढ़ाया उत्साह
बातचीत कर जाना, उनका हालचाल
 
ललितपुर। (Lalitpur) वर्तमान समय में पूरा देश कोरोना वायरस जैसी भयानक बीमारी से लड़ रहा है इस कोरोना काल में जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा जनपद वासियों की मदद को हर संभव प्रयास किया जा रहा है। ऐसे समय में जनपद की स्वयंसेवी संस्थाएं भी आगे बढ़ कर सेवा कर रही हैं विगत दिवस बुंदेलखण्ड ग्रामोद्योगिक समाज सेवा समिति के माध्यम से पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने लॉकडाउन में ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों को स्वल्पाहार वितरित किया। जनपद वासियों को कोरोना से बचाव के लिए एसपी प्रमोद कुमार पुलिस प्रशासन को बहुत ही सक्रिय किये हुए हैं। सरकार की गाइडलाइन के अनुसार जनपद पुलिस कोरोना से बचाव हेतु निरंतर जागरूक कर रही है। मंगलवार के दिन स्वयंसेवी संस्था बुंदेलखण्ड ग्रामोधोगिक समाज सेवा समिति के सौजन्य से पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने शहर क्षेत्र में एवं शहर क्षेत्र के बाहरी बैरीकेटिंग पर तैनात कर्मचारियों को स्वल्पाहार वितरित किया। वितरण करते समय एसपी ने मौजूद पुलिस बल से बातचीत कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जाना एवं उनकी समस्याओं को सुना और कहा कि हम सभी को इस कोरोना वायरस से बचना है और दूसरों को भी सचेत करना है, इसलिए पूरी लगन और इस वायरस से बचाव करते हुए ड्यूटी करें। इस मौके पर ऐसे पुलिसकर्मी जो 50 वर्ष से ऊपर हैं एवं महिला पुलिस के जिनके 2 साल से कम उम्र के बच्चे हैं। इन सभी लोगों की ड्यूटी भीड़ भाड़ वाली जगह न लगाई जाए। पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने कहा कि अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकले अगर जरूरी काम हो तो मास्क लगाकर निकले और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें और साथ ही सरकार द्वारा कोविड-19 पर जारी गाइडलाइन का पालन करें। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी सदर इमरान अहमद, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली संजय कुमार शुक्ला, समिति से पत्रकार अमित संज्ञा, सौरभ जैन, नरेंद्र सिंह, कार्तिक राजा, मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular