बुन्देली कलाकारों ने तामिलनाडू में बिखेरा जलवा

0
17
बिरधा के कलाकारों को राज्यपाल ने किया सम्मानित

ललितपुर। तमिलनाडु राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर 21 जनवरी 2025 को चेन्नई स्थित राजभवन में जनपद के कलाकारों द्वारा जितेन्द्र कुमार के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश का सांस्कृतिक प्रतिनिधित्व किया गया। इस अवसर पर तमिलनाडु के महामहिम राज्यपाल आर.एन. रविजी द्वारा बुंदेली विधा के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। जितेंद्र कुमार द्वारा बताया कि महामहिम राज्यपाल ने मंच पर आकर ताली बजाते हुए मुझसे कहा कि आपने तो मंच ही हिला दिया। इन कलाकारों ने भारत के एक दर्जन से अधिक राज्यों व राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय पटल पर बुंदेली सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर प्रदेश व जनपद का मान बढ़ाया है। चेन्नई से लौटने के बाद महाकुम्भ मेला प्रयागराज में भी इनका कार्यक्रम प्रस्तावित है। चैन्नई कार्यक्रम के दौरान जितेन्द्र कुमार से साथ मोहिनी, धर्मेंद्र, रितिका, सुंदरम, स्वाति, केहर, करन, विशाल व कशिश आदि मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here