शिवम सोनी पर सराफा व्यापारी लगाया आभूषण हड़पने का आरोप

0
240

अवधनामा संवाददाता

पुलिस ने की एफआईआर दर्ज, विवेचना शुरू

ललितपुर। अठारह लाख रुपये के जेवरात को लूट की फर्जी कहानी बताकर षडय़ंत्र करने वाले सराफा कारोबारी की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। रविवार को पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक ने सराफा व्यापारी द्वारा बतायी गयी लूट की घटना को फर्जी करार दिया तो वहीं अब दूसरी ओर जिस सराफा व्यापारी से ज्वैलरी लेकर बेचता था, उसने भी पकड़े गये सराफा व्यापारी पर एफआईआर दर्ज कराते हुये ज्वैलरी हड़पने का गंभीर आरोप लगाया है।
शहर के मोहल्ला आजादपुरा निवासी राजकुमार सोनी पुत्र रामकिशन सोनी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह कटरा बाजार में राज ज्वैलर्स के नाम से प्रतिष्ठान का संचालन करता है। बताया कि मध्य प्रदेश के जिला छतरपुर निवासी शिवम सोनी पुत्र अवध सोनी सिविल लाइन्स कुछ माह से उसके प्रतिष्ठान से सोने के जेवरात विभाग के कर्मचारियों (ग्राहकों) को बिक्री के लिए दिखाने ले जाते थे। बताया कि उस माल को वह दिखाने ले जाते थे और उसमें बिक्री पश्चात बाकी माल का हिसाब-किताब करके वापस कर देते थे। बताया कि शिवम सोनी ने कई बार ऐसा किया और उसका हिसाब भी ठीक रहा। बताया कि 2 फरवरी 2024 को शाम करीब 7 बजे ग्राहक को सामान दिखाने की बात कहकर 3 चूड़ी सेट, 4 हार, चैन व अंगूठी सोने के आभूषण जिसका वजन मय पैकेट के 298 ग्राम ले गये थे। अगले दिन जब सामान वापस मांगा को वह टहलाते हुये रहे। 3 फरवरी को शाम को फिर से उसने सामान वापस करने की मांग की तो शिवम सोनी ने उसके साथ लूट होने की बात कही और आना-कानी करने लगा। सराफा व्यापारी राजकुमार सोनी ने बताया कि उसे पूर्ण विश्वास है कि उक्त सोने का आभूषण उक्त शिवम सोनी के पास ही है एवं सामान वापस न करने की मंशा से वह झूठ बोल रहा है एवं सामान वापस नहीं करना चाहता। पीडि़त सराफा व्यापारी की शिकायत पर पुलिस ने शिवम सोनी के खिलाफ धारा 203 व 406 के तहत एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here