दुद्धी में चला पटरी किनारे अतिक्रमणधारियों पर बुलडोज़र     

0
103

 

अवधनामा संवाददाता

सराय हाता, बिठा, बांध, कृषि विभाग, डीसीएफ कालोनी, पशुअस्पताल आदि के पास नहीं हुई कोई कार्रवाई आक्रोश             
सोनभद्र/दुद्धी सोनभद्र  प्रदेश सरकार की मंशा अनुरूप सरकारी संपत्तियों पर भू माफियाओं, एवं दबंग लोगों से सरकारी संपत्ति कब्जा मुक्त के उद्देश्य के मद्देनजर एसडीएम दुद्धी शैलेंद्र कुमार मिश्रा के निर्देश पर नगर पंचायत द्वारा प्रेषित पत्रांक 104 ” नगर के मुख्य मार्गो के पटरियों से अतिक्रमण हटाने के संबंध में ” अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत दुद्धी भारत सिंह द्वारा अतिक्रमणधारियों पर करवाई कि शासन के मनसा निरोप मांग की गई थी, अमर नगर पंचायत दुद्धी द्वारा लाल निशान के अंदर रहने की अग्रिम सूचना दी गई थी, जिस पर आज लगभग 12:00 बजे से बुलडोजर  मय फोर्स के साथ उप जिलाधिकारी एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दुद्धी की उपस्थिति में कार्रवाई प्रारंभ की गई, उधर इस कार्रवाई से भारतीय जनता पार्टी के नेता, सूरज देव सेठ पक्षपातपूर्ण कार्रवाई का आरोप लगाते हुए  कहां की सराय हाता, डी सी एफ कालोनी, चर्च मिशनरी की जमीन, स्टेट की संपत्ति, भीठा- बांध, सिंचाई विभाग की नहर, कृषि विभाग, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रोड, शिवाजी तालाब  रोड़, आदि स्टेट की संपत्ति पर आर्थिक रूप से संपन्न लोग अतिक्रमण कर किराएदारी पक्का निर्माण कर चला रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा रही है, ऐसे सरहद दबंग लोगों पर कार्रवाई की मांग सुमेर सिंह, सूरजदेव सेठ , आदि लोगों ने किया है l याद कराना है कि दुद्धी स्टेट का दर्जा प्राप्त तहसील मुख्यालय है यहां पर सरकारी संपत्तियों पर सारंग किस्म के लोग कब्जा किए हुए हैं और बुलडोजर सिर्फ रेहडी पटरी के किनारे टीन सेड आदि लोगों पर चलाया जा रहा, जबकि  स्थाई कब्जायुक्त लोगों पर प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई होनी चाहिए थी l लोगों ने मांग किया है कि सरंहग किस्म के लोगों पर कड़ी कार्रवाई हो तत्पश्चात गोमती, ठेला, लगाकर जीवकोपार्जन कर रहे लोगों पर प्रशासन कार्रवाई करें l कल भी बुलडोजर की कार्रवाई चलेगी अगली रणनीति प्रशासन की कार्रवाई की क्या होगी यह तो कल ही मालूम होगा l निष्पक्ष अतिक्रमण पर बड़ी कार्रवाई से आमजन भी सहज रूप से तैयार होंगे l
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here