अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान
मौदहा हमीरपुर। कस्बा मौदहा में पिछले पांच दिनों से नगर पालिका द्वारा 20 मई तक अतिक्रमण हटाने को लेकर अनाउंसमेंट कराया जा रहा है, जिसको लेकर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने नगर पालिका सभागार में व्यापारियों व अधिकारियों के साथ बैठक कर तारीख आगे बढ़ाने व एक मानक निश्चित करने की बात रखी। जिस पर उपजिलाधिकारी ने कहा कि लोग स्वतः ही अपने मालकियत को देख अतिक्रमण हटा लें। व्यापारियों के अनुरोध पर उपजिलाधिकारी ने 30 मई का समय दिया है।
उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुसार प्रदेश में भूमाफियाओं द्वारा सरकारी भूमि, तालाबों, नालों और फुटपाथ आदि पर किये गए अतिक्रमण को खाली कराने को लेकर दिए गए निर्देश पर अभियान चलाया जा रहा है, इसी को लेकर नगर पालिका परिषद मौदहा द्वारा अतिक्रमण साफ करने के लिए पिछले पांच दिनों से अनाउंसमेंट कराया जा रहा है, जिसको लेकर फुटपाथ के दुकानदार परेशान थे, और इसी को लेकर व्यापार मंडल ने स्थानीय अधिकारियों के साथ एक बैठक की, जिसमें उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी नगर पालिका ने व्यापारियों की बैठक ली, जिस पर व्यापारियों ने अपनी मांग रखते हुए समय बढ़ाने को लेकर कहा और एक निश्चित मानक के अनुरूप अतिक्रमण अभियान चलाने को कहा, साथ ही व्यापारियों ने कहा कि पहले बड़े लोगों द्वारा किया गया अवैध अतिक्रमण हटवाया जाए, हम फुटपाथ वालों को हमेशा उजाड़ दिया जाता है, परंतु बड़े लोगों का कोई कुछ नही कर पाता है। वहीं उपजिलाधिकारी ने कहा अतिक्रमण का मानक उसकी संपत्ति का मालिकाना हक है उसे छोड़कर अवैध रूप से किये गए अतिक्रमण छोड़ दें, उन्होंने व्यापारियों की मांग पर 30 मई तक का समय बढ़ा दिया है। वहीं तालाबों के भीटों पर अतिक्रमण को लेकर उन्होंने गोलमाल जवाब दिया।