अवधनामा संवाददाता
जमीन में दबी दशकों पूर्व नालियां बाहर निकली
बारिश में तालाब का रूप ले लेता है मुख्य बाजार जाने वाला मार्ग
मथौली, बाजार, कुशीनगर। नगर पंचायत में मेन रोड के दोनो तरफ अतिक्रमण पर रविवार को बुलडोजर चला। सड़क के दोनों तरफ जमीन में दबी नालियां बाहर आ गईं। करीब बीस साल पहले ये नालियां ग्राम पंचायत द्वारा बनवाई गईं थीं। इन पर दुकानदारों ने कब्जा कर लिया था। हालांकि यह बुलडोजर छोटे दुकानदारों के अतिक्रमण पर ही चला है, बड़े अतिक्रमणकारियों का बल्ली, पटरा, बालू आदि का अभी तक सड़क तक कब्जा है। नगर पंचायत के हाथ इन पर डालने से कांप रहे हैं।
करीब सात साल से मथौली से गंभीरपुर जाने वाली सड़क गड्ढों में तब्दील है। चंद घंटे की बारिश में ही यह तालाब बन जाती है। सड़क में गड्ढे और नालियों पर अवैध कब्जे की वजह से सड़क पर आए दिन जलभराव हो जाता है। इस सड़क का मुद्दा रामकोला विधायक विनय गौड़ भी सदन में उठा चुके हैं, लेकिन प्रशासन के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी। नगर पंचायत बना तो लोगों को उम्मीद जगी कि बरसात से पहले सड़क बन जायेगी, लेकिन आश्वासनों की घुट्टी अभी तक जनता को पिलाई जा रही है। पीडब्ल्यूडी अपनी इस सड़क के प्रति उदासीन है और नगर पंचायत में उतना बजट नहीं है। इसके बावजूद सड़क के खराब हिस्से को बनवाने के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष नवरंग सिंह ने बीड़ा उठाया है और पहले कदम के रूप में अतिक्रमण हटाने का काम शुरू किया है।
अतिक्रमण को लेकर अवधनामा में प्रमुखता से छपी थी खबर
बता दें कि नगर पंचायत के मेन चौराहे और मुख्य बाजार के दोनों तरफ ठेला, खुमचा यहां तक कि दीवाल से दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया था। अतिक्रमण की खबर “अवधनामा” अखबार ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था जिसका संज्ञान लेकर अध्यक्ष नवरंग सिंह, अधिशाषी अधिकारी अम्बरीष कुमार सिंह, लेखपाल अमित कुमार कन्नौजिया ने रविवार को जेसीबी मशीन (बुलडोजर) से दोनों तरफ का अतिक्रमण हटवाया। अतिक्रमण इस कदर था कि दशकों पूर्व बनी नाली भी विलुप्त हो गई थी जो अतिक्रमण के बाद निकलकर सामने आ गई। अतिक्रमण से हमेशा जलजमाव की स्थिति बनी रहती थी।
नोटिस देने के बाद नही मानने वालों पर होगी कार्रवाई
अधिशाषी अधिकारी अम्बरीष कुमार सिंह ने बताया कि नगर में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान शुरू हो गया है। ऐसे में जो अतिक्रमणकारी स्वेच्छा से अतिक्रमण हाटा लेंगे तो ठीक है, वरना अपने आदतों से बाज नही आयेंगे तो उन्हे नोटिस देने के बाद बुलडोजर से अतिक्रमण हटवाया जायेगा। उन्होंने बताया कि सड़क का पैमाईश कराकर चिन्हांकन कर दिया गया है।