पटहेरवा में करोड़ो रूपये की अवैध संपत्ति पर गरजा प्रशासन का बुलडोजर

0
115

 

अवधनामा संवाददाता

तमकुहीराज, कुशीनगर। फोरलेन के किनारे करोड़ों रुपये कीमत की सरकारी जमीन पर हो रहे कब्जे की सूचना मिलते ही प्रशासन का बुलडोजर गरज पड़ा। और देखते ही देखते वहां हो रहे पक्का निर्माण धराशाही हो गया।
सनद हो कि तमकुही विकास खण्ड के गांव पटहेरवा के पटहेरिया चौराहे पर फोरलेन से लगे करोड़ो रूपये कीमत की बंजर जमीन पर जैसे ही भू-माफियाओं की नजर पड़ी वे उस पर कब्जा कर पक्का निर्माण करना शुरू कर दिये। ग्रामीणों ने इसका पुरजोर विरोध करते हुए तमकुहीराज तहसील प्रशासन से शिकायत की। और उक्त अवैध कब्जे को खाली कराने का आग्रह किया। ग्रामीणों के शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए तमकुहीराज के एसडीएम व्यास नारायण उमराव ने राजस्व कर्मियों की टीम मौके पर भेज अभिलेख के अनरूप सरकारी गांव सभा के जमीन का सीमांकन करते हुए रिपोर्ट तलब की। सोमवार को राजस्वकर्मियों द्वारा रिपोर्ट प्राप्त होने और सरकारी गांव सभा के कीमती जमीन पर अवैध कब्जा कर पक्का निर्माण होने की पुष्टि होते ही दोपहर के करीब तहसील प्रशासन का बुलडोजर निकल पड़ा। और मौके पर पहुँच अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। अवैध कब्जा को ध्वस्त होते देख लोगों में अफरा तफरी मच गयी। और सब लोग दूर से प्रशासन की कार्यवाही देखने लगें।
उपजिलाधिकारी तमकुहीराज व्यास नारायण उमराव का कहना है कि जो भी लोग सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा किये है, वे उसे खाली कर दे, अन्यथ प्रशासन का बुलडोजर उसे खाली करने को तैयार खड़ा है।
अतिक्रमण के खिलाफ चला प्रशासन का बुलडोजर
तमकुहीराज, कुशीनगर। नगर पंचायत के समउर रोड पर अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन का बुलडोजर चलने से दुकानदारों में अफरा तफरी मचा रहा। नगर पंचाचत ने इन लोगों को शनिवार तक अतिक्रमण हटा लेने का निर्देश दिया था। लेकिन अधिकांश दुकानदार इसे गंभीरता से नहीं लिया था।
सोमवार को उपजिलाधिकारी तमकुहीराज व्यास नारायण उमराव की अगुवाई में नगर पंचायत के कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में पुलिस प्रशासन के लोग नगर पंचायत के ओवर ब्रिज चैराहे पर पहुंचें। प्रशासन ने ओवर ब्रिज चैराहे से समउर रोड पर सडक के दोनो तरफ हुए अतिक्रमण को हटवाने के लिए बुलडोजर चलवाना शुरू कर दिया। सुरक्षा को देखते हुए बिजली विभाग के कर्मचारियों को बुलाकर मैाके से तार हटवाए गए। जिससे कि बुलडोजर चलाने में दिक्कत न हो। इस कार्यवाई में पक्कें मकान के सामने बने टीन शेड को भी हटवाया गया। नगर पंचायत की इस कार्यवाई से दुकानदारों में हडकंप मचा रहा। नगर पंचायत की ओर से दुकानदारों को अपनी दुकानों के सामने हुए अतिक्रमण को स्वतः हटा लेने का पूर्व में ही नोटिश दिए गए थे। लेकिन अधिकांश दुकानदार प्रशासन के नोटिश का गंभीरता से नहीं लिया था। जिसका खामियाजा उन्हे भुगतना पड़ा। इस संबंध में उपजिलाधिकारी तमकुहीराज का कहना था कि पक्कें मकान में छज्जे सामने से अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया था। इस दौरान ईओ एएन सिंह, थानाध्यक्ष तरयासुजान कपिलदेव चैधरी, कुंदन पांडेय, अरविंद ओझा, पुरूषोत्तम गुप्ता आदि मौजूद रहे।
सुकरौली में लोगो ने स्वयं अतिक्रमण हटाए
सुकरौली, कुशीनगर। कस्बों में सड़क किनारे बने हुए नालियों एवं सड़क की पटरियों पर अवैध रूप से अतिक्रमण किए दुकानदारों को तहसील एवं नगर प्रशासन ने अनाउंस कर अतिक्रमण स्वयं से हटाने को कहा था अतिक्रमण न हटाए जाने की स्थिति में तहसील व नगर प्रशासन के  संयुक्त अभियान में जेसीबी मशीन द्वारा ध्वस्तीकरण की करवाई करते हुए सड़क पर बने नालियों एवं पटरियों पर अवैध अतिक्रमण को हटाया जाएगा। नगर पंचायत सुकरौली के द्वारा कुछ दिनों पूर्व सड़क पर किये गए अतिक्रमण के खिलाफ जारी सूचना तथा तय समय पर की जाने वाली कार्यवाही के पूर्व ही कुछ लोगो ने अस्थायी अतिक्रमण को स्वयं ही हटाना शुरू कर दिया। सुबह से ही कार्यवाही की सूचना से पूरे कस्बे में चर्चाओं का बाज़ार गर्म रहा। वही कुछ लोगो ने अपने सामने के अस्थायी अतिक्रमण को स्वयं ही हटा लिया ताकि वे प्रशासन तथा नगर निगम की कार्यवाही से बच सके।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here