पडरौना में अवैध अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुल्डोजर

0
134

 

अवधनामा संवाददाता

डीएम व एसपी की उपस्थिति में चला अतिक्रमण अभियान
कुशीनगर। पडरौना नगर में अवैध रूप से किये गये अतिक्रमण के विरुद्ध गुरुवार को डीएम व एसपी के नेतृत्व में वृहद अभियान चलाकर अतिक्रमण मुक्त किया गया।
बता दें कि बीते दिनो मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने अब तक सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत की गयी कार्रवाई की समीक्षा के दौरान जिले के उच्च अधिकारियों को सड़क सुरक्षा व शहरो को बेहतर बनाने के उपाय के लिए जरूरी निर्देश व टिप्स दिये थे। मुख्य सचिव ने जबरन पार्किंग, वसूली व कब्जा करने वाले माफियाओं पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। साथ ही रेहडी व पटरी व्यवसायियों के साथ संवाद स्थापित अतिक्रमण क्षेत्र को खाली करवाने की बात दोहरायी थी। इसी क्रम में गुरुवार को डीएम एस.राजलिंगम व पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के सायंकाल पडरौना भ्रमण पर निकल से पूर्व दिन के करीब साढे बारह बजे शहर में निकले एसडीएम महात्मा सिंह व सीओ कुंदन सिंह की अगुवाई में प्रशासन ने अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों व आढ़तियों को सख्त लहजे में हिदायत दी। कहा की खुद अपना अतिक्रमण हटा लें। शाम को डीएम व एसपी के निरीक्षण के दौरान अतिक्रमण ध्वस्त कर दिया जाएगा। इस दौरान नगर पालिका परिषद का बुल्डोजर साथ-साथ चल रहा था। भारी फोर्स तैनात थी। अधिकारियों ने पूरे नगर में भ्रमण कर चेतावनी दी।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here