सिद्धार्थनगर। भगवान बुद्ध की धरती पर माह मई में प्रथम बुद्धा राइस (कालानमक चावल) कांफ्रेंस के आयोजन की तैयारी में जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। भगवान बुद्ध के प्रसाद को भौगोलिक सूचकांक के 11 जनपदो के सामूहिक प्रयास से विश्व पटल पर ख्याति प्राप्त कराने के उद्देश्य से जनपद में नवीन प्रयास किया जा रहा है। इसमें कालानमक उत्पादन करने वाले जनपद सिद्धार्थनगर बस्ती, सन्तकबीरनगर महराजगंज, कुशीनगर देवरिया बलरामपुर श्रावस्ती एवं गोण्डा से अधिकारियो, कृषक समूहों के प्रतिनिधियों, उद्यमियो कृषकगण आदि को निमंत्रण भेजा जायेगा।
कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार करने हेतु जिला प्रशासन ने कृषि एवं उद्योग विभाग को जिम्मेदारी सौपी है। कार्यकम में वक्तागणो को निमत्रण तकनीकी सत्रों के संचालन तथा कालानमक चावल के व्यवसायीकरण सम्बन्धी तैयारी एक सप्ताह में पूर्ण करने के निर्देश शनिवार को जिलाधिकारी द्वारा कालानमक बोर्ड में सम्बन्धित अधिकारियो को दिये गये है। जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को सारी तैयारियों को गम्भीरतापूर्वक पूर्ण कराने के निर्देश दिये है। उक्त आयोजन 25 मई 2025 को होगा।
उक्त आशय की जानकारी उप कृषि निदेशक अरविंद कुमार विश्वकर्मा ने दिया।