Thursday, May 15, 2025
spot_img
HomeMarqueeबीएसपी पार्टी पदाधिकारियों ने की बैठक

बीएसपी पार्टी पदाधिकारियों ने की बैठक

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/ब्यूरो शुक्रवार को बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में बसपा जिला कार्यालय रावटसगंज सोनभद्र मैं अति आवश्यक बैठक आहूत की गई जिसमें बहन कुमारी मायावती राष्ट्रीय अध्यक्ष बसपा व पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश एवं पूर्व राज्यसभा सांसद द्वारा किए गए क्विट के बारे में सोनभद्र बसपा जिलाध्यक्ष बी सागर ने बताया कि शुक्रवार बहन द्वारा ट्वीट किया गया जिसमें बहन जी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा भोपाल में बीजेपी के कार्यक्रम में सार्वजनिक तौर पर यह कहना की भारत में रहने वाले 80% मुसलमान पसमांदा पिछड़े शोषित है यह उस कड़वी जमीनी हकीकत को स्वीकार करना है जिसमें उन मुस्लिमों के जीवन सुधार हेतु आरक्षण की जरूरत को समर्थन मिलता है।
अतः अब ऐसे हालात में बीजेपी को पिछड़े मुस्लिमों को आरक्षण मिलने का विरोध भी बंद कर देने के साथ ही उनकी सभी सरकारों को भी अपने यहां आरक्षण को ईमानदारी से लागू करके तथा बैकलॉग की भर्ती को पूरी करके यह साबित करना चाहिए कि वे इन मामलों में अन्य पार्टियों से अलग है।
बैठक में उपस्थित लोग सत्यनारायण जैसल , देवीशरण भारती , राजकुमार भारती, प्रेमनाथ गौतम राम लखन देहाती , रामचंद्र रत्ना, बलवंत रंगीला अमन मौर्य प्रदीप पांडे, पवनप्रधान ,विक्रम सिंह पटेल जनार्दन पटेल, विजय भास्कर ,शंभू प्रधान ,राजेश भारती ,प्रदीप पांडे ,अरविंद भारती ,सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular