अवधनामा जिला संवाददाता हिफजुर्रहमान
फर्जी ढंग से जाति बदलने का मामला
हमीरपुर। बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष ने डीएम को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त एसडीएम को सौंपकर फर्जी कूटरचित गोदनामें के आधार पर दलितों की जमीन खरीदने तथा इलाहाबाद उच्च न्यायालय में नौकरी हासिल करके संविधान में प्रदत्त अधिकारों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुये मामले की जांच करने की मांग की है।
बसपा के जिलाध्यक्ष रामकरन अहिरवार की अगुवाई में बसपा नेताओं ने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त एसडीएम खालिद अंजुम को सौंपकर सुमेरपुर कस्बे के राजेश शिवहरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बसपा नेताओं का आरोप है कि राजेश शिवहरे ने अपने पुत्र वैभव चौधरी उर्फ शनी को एक काल्पनिक दुर्गा प्रसाद पुत्र गुबरा निवासी गुरगुज सुमेरपुर को कूटरचित साक्ष्यों एवं गवाहों के द्वारा रजिस्ट्रार कार्यालय में पंजीकृत कराकर व अनुसूचित जाति का जाति प्रमाण पत्र बनवाकर दलितों की जमीन खरीदकर प्लाटिंग करके करोड़ों की संपत्ति खड़ी कर ली है। साथ ही कूटरचित दस्तावेजों के सहारे उच्च न्यायालय में नौकरी हासिल कर ली है। बसपाइयों ने जांच कराकर कार्यवाही की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में जिला प्रभारी बरदानी लाल वर्मा, सर्वेश गौतम, जितेंद्र कुमार, रोहित शर्मा, ज्ञानबाबू वर्मा, भानु प्रताप वर्मा आदि बसपाई शामिल रहे। वहीं राजेश शिवहरे का कहना है कि लगाए गए आरोप निराधार है। उनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है।