शादी के दौरान करंट लगने से भाई की मौत, मातम में बदली खुशियां

0
26
खड्डा थाना क्षेत्र के भजन छपरा गांव का मामला
कुशीनगर। खड्डा थाना क्षेत्र के भजन छपरा गांव में रविवार की देर रात एक शादी समारोह की खुशियां अचानक मातम में बदल गई। शादी में लगे टेंट का लोहे की पाइप में करंट उतरने से दुल्हन की बड़े भाई की मौत हो गई। शव को अस्पताल में लोगों ने रोक दिया और इलाज की बात परिजनों को बताई। भोर में आनन-फानन में दुल्हन की विदाई के बाद लोगों ने शव को दरवाजे पर लाया और परिजनों में चीख पुकार मच गई। सूचना पर आई पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।
भजन छपरा गांव निवासी मुन्ना चौधरी की बेटी की शादी थी। रविवार को महराजगंज जनपद के बरगदवा थाना क्षेत्र के मंगलापुर गांव से बारात आई थी। द्वारपूजा और जयमाल के बाद शादी का कार्यक्रम चल रहा था। सब लोग खुशी में थे अचानक दुल्हन के 31 वर्षीय बड़े भाई दरोगा चौधरी टेंट में लगे लोहे की पाइप पर हाथ रखे तो पहले से इसमें प्रवाहित करंट की चपेट में आ गए। करंट लगने से वह जमीन पर गिर गए और अफरा-तफरी मच गई। परिजनों की माने तो दरवाजे पर बिजली का पोल लगा है, जिसके तार में टेंट का पोल सट गया था। इस लिए करंट उतर गया था। अचेत पड़े दरोगा को लोग तुर्कहा सीएचसी पर ले गए ,जहां से मेडिकल कॉलेज कुशीनगर डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद रेफर कर दिया। वहां लेकर परिजन पहुंचे तो डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। दरोगा तीन भाई और एक बहन थे, इकलौती बहन की शादी बड़ी धूप धाम से सभी भाई मिलकर कर रहे थे। दरोगा की पत्नी प्रियंका का रो रो कर बुरा हाल है। उनका एक बेटा राजबीर 7 वर्ष, तथा आयुष 5 माह का है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here