सीसीटीवी में कैद हुई भागती हुई दुल्हन, पुलिस ने ड्रोन से खेतों में की तलाश।
हमीरपुर (राठ), 25 जुलाई। जनपद के राठ थाना क्षेत्र अंतर्गत बिलरख गांव में एक नवविवाहिता शादी के महज तीसरे दिन घर से फरार हो गई। परिजनों ने जब खोजबीन की तो घर से करीब 50 हजार रुपये नकद और लगभग 80 हजार रुपये के जेवरात भी गायब मिले। परिजनों ने जब गांव के पास स्थित गन्ने के खेतों में तलाश की, तो वहां दुल्हन के कपड़े पड़े मिले, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला।
पीड़ित परिवार ने बताया कि युवक राहुल सैनी की शादी 22 जुलाई को कानपुर नगर के रेवना गांव की एक युवती से हुई थी। घर में खुशी का माहौल था, लेकिन 24 जुलाई की रात, दुल्हन चुपचाप घर से निकल गई। घरवालों को सुबह उसके गायब होने का पता चला, जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
सीसीटीवी में कैद हुई फरारी।
घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में दुल्हन अकेले घर से निकलती दिखाई दी। परिजनों ने जब खेतों में तलाश शुरू की तो गन्ने के खेत में उसके कपड़े पड़े मिले, जिससे पहले यह संदेह हुआ कि उसके साथ कुछ अनहोनी हुई है। परंतु बाद में आशंका जताई गई कि वह साजिशन फरार हुई है।
ड्रोन से हुई तलाशी, नहीं मिला कोई सुराग
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची और करीब दो घंटे तक ड्रोन कैमरे से खेतों में तलाशी अभियान चलाया, लेकिन युवती का कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस ने आसपास के ग्रामीणों से भी पूछताछ की, लेकिन कोई ठोस जानकारी नहीं मिल सकी।
परिवार ने बताया ‘सुनियोजित साजिश’
दुल्हन के ससुर दयाराम सैनी ने बताया कि शादी में करीब 90 हजार रुपये खर्च हुए थे, लेकिन अब यह पूरी घटना एक सुनियोजित साजिश प्रतीत हो रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ बिचौलियों के बहकावे में आकर यह विवाह कराया गया, जिनकी भूमिका संदेह के घेरे में है।
पुलिस जांच में जुटी
राठ थाना प्रभारी निरीक्षक रामआसरे सरोज ने बताया कि मामला संज्ञान में है। अभी तक कोई लिखित तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यूपी 112 पुलिस द्वारा प्रारंभिक जांच की जा रही है।