अवधनामा संवाददाता
मुबारकपुर। अशरफ कम्युनिटी एजुकेशन डिपार्टमेंट ऑफ ज्या ए असदक फाऊंडेशन सिक्ठी शाह मोहम्मद पुर मोबारकपुर की तरफ से प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन स्थान अल जामिया तुल इस्लामिया अशरफिया निस्वां सिक्ठी शाह मोहम्मदपुर में किया गया जिसमे कक्षा 6 से 12 तक के छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया इस प्रतियोगिता में लगभग 550 बच्चों ने प्रतिभाग किया। ज्ञात हो कि इस फाउंडेशन द्वारा सन 2015 से इस तरह की प्रतियोगी प्रोग्राम आसपास के क्षेत्रों में करवाए जा रहे हैं।
इस अवसर पर अल अशरफ कम्युनिटी के फाउंडर मोहम्मद सादिक ने इस प्रतियोगिता के बारे में बताते हुए कहा की प्रथम द्वितीय और तृतीय छात्रों को इनाम देने के साथ-साथ इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले लगभग सभी लोगों को कुछ न कुछ इनाम देने का प्रयास हमारी फाउंडेशन द्वारा किया जाएगा हमारा मकसद बच्चों के अंदर हौसला पैदा करना है जिससे बच्चे इस तरह के परीक्षाओं के बारे में जान सके प् इस प्रोग्राम को कामयाब बनाने में मैनेजिंग डायरेक्टर मोहम्मद फहीम साहब व, कोऑर्डिनेटर अमीर हमजा, एग्जामिनेशन कंट्रोलर जमाल अशरफ, उपाध्यक्ष मोहम्मद अफजल व एक्स मैनेजिंग डायरेक्टर सरफराज रजा फैयाज अहमद प्रबंधक अल्जामियातूल इस्लामिया अशरफीया निस्वां उपस्थित रहे। और जिसमे प्रिंसिपल महविश नाज़ क़ादरी, हेड टीचर राजिया खातून साहिबा व सीनियर टीचर मुनीबा खातून और अन्य विद्यालयों के अध्यापक व अध्यापिकाएं भी सम्मिलित हुईं। मुख्य अतिथि सुलेमान शमशी जेवर महल, प्रबंधक जमीर अहमद, अनवारूल हक फाउंडर टाइम इंग्लिश एकेडमी, मास्टर आलमगीर, मास्टर बेलाल, मास्टर अब्दुल अजीज साहब इत्यादि लोगों ने इस प्रोग्राम में हिस्सा लेने वाले सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की और तमाम रजाकारों का शुक्रिया फाउंडेशन के जिम्मेदारों ने अदा किया जो इस कार्यक्रम को कामयाब बनाने में उपस्थित रहे जिसमे मुख्य रूप से फाउंडेशन के टीम मेंबर्स आफताब आलम, इंतेखाब आलम,मोहम्मद शहजाद, मोहम्मद अजीम, महमूद रजा, मोहम्मद तालिब, कैफ, अब्दुल हादी, मोहम्मद अय्यूब,मोहम्मद आसिम, मोहम्मद सैफ, मोहम्मद वामिक, लारैब, मोहम्मद शकेब इत्यादि लोग उपस्थित रहे।