अवधनामा संवाददाता
ब्लॉक प्रमुख व नगर पालिका हमीरपुर अध्यक्ष ने मौके में जाकर ग्रामीणों से वार्तालाप कर दोपहर में शुरू कराया मतदान
हमीरपुर कुरारा विकास खंड क्षेत्र के जलाला ग्राम पंचायत के मजरा जमरेही तीरके ग्रामीणों ने रोड नही तो वोट नहीं के चलते दोपहर तक मतदान का बहिष्कार किया। जानकारी मिलने पर ब्लाक प्रमुख व चेयरमैन हमीरपुर ने मौके पर जाकर ग्रामीणों से वार्ता कर मतदान करने के लिए तैयार किया। दोपहर से मतदान शुरू किया।क्षेत्र के जलाला भटपुरा गांव के मजरा जमरेही तीर के ग्रामीणों का मतदान केन्द्र
भोली गांव के बूथ में है। इस मजरा में साढ़े तीन सौ मतदाता है। इस मजरा तक आवागमन के लिए सड़क नहीं है। जिससे
ग्रामीणों को आवागमन में समस्या का सामना करना पड़ता है। आज मतदान के दिन ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया। तथा रोड नही तो वोट नहीं का नारा दिया। इसकी जानकारी मिलते ही ब्लाक प्रमुख आशीष पालीवाल व चेयरमैन हमीरपुर कुलदीप निषाद के साथ गांव पहुंचे तथा ग्रामीणों से वार्ता कर
सड़क बनवाने का आश्वासन दिया।तब सब ग्रामीण मतदान करने को तैयार हुए।तब बारह बजे के बाद ग्रामीणों ने बूथ पर जाकर मतदान किया।