अवधनामा संवाददाता
सिद्धार्थनगर। नेक्सट्जन स्पोर्टस क्लब के तत्वावधान में जिले में पहली बार बॉक्सिंग की प्रतियोगिता कराई गई। जिसमें खिलाड़ियों ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया। इस मौके पर ऋतिक बौद्ध, शिवशंकर गुप्ता, सत्यम भारद्वाज, विवेक गुप्ता, साकिब, शाहिद, आदित्य श्रीवास्तव, प्रशांत यादव, उत्कर्ष, सूरज मोदनवाल, समर राय, जय प्रकाश, रुद्र प्रताप गौड़, सुभाष चंद्र, कृष्ण गुप्ता ने अपने-अपने भार वर्ग में पदक प्राप्त किया।
जिला मुख्यालय से सटे शोहरतगढ़-सनई मार्ग पर संचालित नेक्सट्जन स्पोर्टस क्लब सिद्धार्थनगर के तत्वावधान में रविवार को जनपद स्तरीय बॉक्सिंग की प्रतियोगिता हुई। इस मौके पर 35 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। प्रतिभाग करने वालों में आदर्श, शशांक चौबे, देव चतुर्वेदी, जितिन सिंह, साजिद अली, मो. शोएब, अजय गौड़, शिव कुमार, सचिन बर्नवाल, कृष्णा गुप्ता, सचिन यादव, हर्ष चौबे, मुकेश गुप्ता, गनेश रस्तोगी शामिल थे।
समापन अवसर पर सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि नेक्सट्जन स्पोर्टस क्लब के फाउंडर प्रशांत श्रीवास्तव, उनकी धर्मपत्नी शिवानी श्रीवस्तव जिस तरह से खेलों को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं, जल्द ही सिद्धार्थनगर के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी छाप छोड़ेंगे। निर्णायक मंडल में अमन कुमार द्विवेदी, शिवशंकर रहे। जबकि रेफरी के रूप में आलम ने अहम भूमिका निभाई। इस मौके पर केएल श्रीवास्तव, जिला ओलपिंक संघ के जिलाध्यक्ष संतोष श्रीवास्तव समेत अरूण कुमार प्रजापति, धीरेंद्र कुमार, सौरभ सामंत, अमित श्रीवास्तव, कीर्ति जायसवाल, प्रवीण श्रीवास्तव, अनुपमा श्रीवास्तव, अल्का श्रीवास्तव, राजकुमार चौबे, शैलेंद्र कुमार, शैलेष कुमार, कुलदीप, अनूप कुमार आदि मौजूद रहे।