बॉलीवुड एक्टर अक्षय अक्षय कुमार ने खरीदी क्रिकेट टीम

0
447

 

नई दिल्ली।  बॉलीवुड किंग शाहरुख खान आईपीएल की क्रिकेट टीम केकेआर के मालिक हैं। शाहरुख इस टीम को शुरुआत में ही खरीदा था और अब यह टीम हजारों करोड़ की हो गई। इसी बीच अब शाहरुख की तरह बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने भी क्रिकेट टीम खरीदी हैं। क्रिकेट टीम खरीदकर अब शाहरुख के बाद अक्षय भी क्रिकेट टीम के मालिक बन गए हैं। अक्षय कुमार ने इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (आईएसपीएल) की श्रीनगर टीम को खरीदा हैं। अक्षय ने क्रिकेट टीम खरीदने की जानकारी सोशल मीडिया के जरिये दिया हैं। सोशल मीडिया पर आईएसपीएल की वीडियो शेयर करके अक्षय ने कैप्शन में लिखा कि “सिनेमा से स्टेडियम तक! मुझे यह कहते हुए गर्व हो रहा है कि मैं इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग में श्रीनगर (जम्मू कश्मीर) की टीम के ओनर के रूप में आ रहा हूं। मेरी टीम में मेरे खेलने का एक चांस बाकी है।” इसके बाद उन्होंने रजिस्ट्रेशन करने के लिए लिंक भी दिया। बता दे आईएसपीएल टी10 टुर्नामेंट हैं। यह टुर्नामेंट अगले साल 2 मार्च से शुरू होगा और 9 मार्च को खत्म होगा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here