पांच केंन्द्रो पर होगी बोर्ड पुस्तिकाओं का मूल्यांकन परीक्षाको को दी जायेगी ट्रेनिंग

0
27

अम्बेडकरनगर यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 19 मार्च से दो अप्रैल तक होगा। इसके लिए जिले में पांच मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं। मूल्यांकन के लिए परीक्षकों को 17 मार्च को ही केंद्र पर अपनी उपस्थिति देनी है। 18 मार्च को मूल्यांकन से संबंधित निर्देश और प्रशिक्षण दिया जाएगा। वर्तमान समय में यूपी बोर्ड की परीक्षाएं चल रही हैं। जो 12 मार्च तक संपन्न होंगी। परीक्षाओं के साथ-साथ माध्यमिक शिक्षा परिषद ने मूल्यांकन की तैयारी भी तेज कर दी है। जनपद से भेजे गए सभी पांच मूल्यांकन केंद्रों के प्रस्ताव को परिषद ने हरी झंडी देते हुए सूची जारी कर दी है।

जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश कुमार सिंह ने बताया कि बीएन इंटर कॉलेज अकबरपुर में इंटरमीडिएट, डॉ गणेश कृष्णा जेटली इंटर कॉलेज अकबरपुर में हाईस्कूल, सरदार पटेल स्मारक इंटर कॉलेज लारपुर में इंटरमीडिएट, संत कबीर इंटर कॉलेज भैरव का पूरा सैदापुर में हाईस्कूल और जनता इंटर कॉलेज फतेहपुर बड़गांव में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की कॉपियों के लिए मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है। मूल्यांकन कार्य सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में किया जाएगा और इसकी रिकॉर्डिंग भी सुरक्षित रखी जाएगी। इस दौरान किसी भी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश को रोका जाएगा। सभी मूल्यांकन केंद्रों के मुख्य द्वार पर पुलिस बल की भी तैनाती रहेगी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here