खूनी रोड एक बार फिर लील गया एक नौजवान

0
250
अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान

हमीरपुर :कानपुर-सागर नेशनल हाइवे पर रविवार की दोपहर कुछेछा के आगे डंपर और कार की आमने-सामने हुई भीषण टक्कर में कार चालक युवक की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में दो कार सवार युवक और तीसरा डंपर चालक है। सभी को उपचार के लिए कानपुर रेफर किया गया है। हादसे के बाद डंपर सड़क किनारे खड़े एक ऑयल टैंकर से टकराया गया।
सुमेरपुर कस्बे के चांदथोक मोहल्ला निवासी राहुल (28) पुत्र राजेंद्र भदौरिया अपने दो साथियों प्रशांत (22) और जीतू (29) के साथ कार से हमीरपुर आ रहा था। तभी कुछेछा के निकट सामने से आ रहे डंपर से कार की सीधी भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में राहुल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसके दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। कार से टकराकर डंपर सड़क किनारे खड़े ऑयल टैंकर से टकरा गया, जिससे डंपर चालक देवीप्रसाद (29) निवासी कुंडौरा केबिन में बुरी तरह से फंस गया। उसका एक और साथी लाल (26) भी घायल हुआ है। पुलिस की मदद से डंपर चालक को केबिन से निकाला गया।

हादसे की सूचना के बाद राहुल के परिजन मौके पर पहुंच गए। मृतक की मां पुत्र का शव देखकर बदहवास हो गई। लोगों ने उन्हें संभाला। कार सवार घायलों की हालत गंभीर बनी हुई हैं। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर रेफर किया गया है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here