रक्तदाता देव तुल्य व ब्लड बैंक मानवता का मन्दिर: राम बहल

0
189

अवधनामा संवाददाता

थैलीसीमिया पीड़ितों के लिए लगा रक्तदान शिविर

अयोध्या। विश्व थैलीसीमिया दिवस के परिप्रेक्ष्य में राम कृष्ण सेवा फाउंडेशन द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन जिला चिकित्सालय स्थित ब्लड बैंक परिसर में किया गया।
रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के पूर्व प्रबंधक राम बहल व विशिष्ट अतिथि के रूप में भूली ब्लड डोनर ग्रुप धनबाद, झारखंड के अध्यक्ष रवि सिंह उपस्थित रहें। रक्तदान शिविर में 18 रक्तदाता रक्तदान कर महादानी बनें।
मुख्य अतिथि श्री राम बहल जी ने रिबन काटकर शिविर का शुभारंभ करते हुए ब्लड बैंक को मानवता का मन्दिर और रक्तदाता के देव तुल्य बताते हुए कहा कि यह रक्तदान शिविर थैलीसीमिया पीड़ितों के लिए वरदान हैं। शिविर की अध्यक्षता अन्नपूर्णा रसोई के प्रबंधक व समाजसेवी राजेश चौबे ने किया।
इसे मौके पर संस्था अध्यक्ष आकाश गुप्त ने कहा कि थैलीसीमिया अनुवांसिक बीमारी हैं और इस बीमारी से पीड़ित बच्चों को जीवन पर्यंत हर माह ब्लड की जरुरत पड़ती है। शादी में वर कन्या की कुंडली मिलान करने की बजाय शादी से पूर्व वर कन्या की थैलीसीमिया जांच की जांच अनिवार्य रूप से होना चाहिए।
ब्लड बैंक प्रभारी फुजैल अहमद अंसारी व चिकित्सक डॉ सादिक अहमद ने कहा कि रक्तदाता कि छः महत्त्वपूर्ण जांच निःशुल्क होती हैं। मातृ शक्ति के रूप में संस्था की सचिव शशि रावत, पूजा रावत व मंजू वार्ष्णेय ने ब्लड डोनेट किया। शुभम् सोनी, जितेंद्र कुमार, आशुतोष विश्वकर्मा, पवन वर्मा ,कृष्णा अग्रवाल, आशीष यादव व अन्य लोग रक्तदान कर महादानी बनें। सभी रक्तदाताओं को संस्था की ओर से अंग वस्त्र, मोमेंटो और प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर लेक्चर रजनी छेत्री,पल्लवी वर्मा, अनुराधा मौर्या,अमिता सिंह, इंद्र प्रीत सिंह वेदी, अंश गुप्ता, आशीष कौर व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहें।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here