अवधनामा संवाददाता
स्व कृष्ण लाल गुप्त के 32वी पुण्य तिथि पर लगा रक्तदान शिविर
अयोध्या।आतंकवादियों के हाथों अपनी जान गवा देने वाले स्व कृष्ण लाल गुप्त के 32 वी पुण्य तिथि पर पूराबाजार के पंचायत घर पर बृहद रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 30 रक्तदाता रक्तदान कर महारानी बनें।
राम कृष्ण सेवा फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित इस रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में परमहंस आश्रम के महंत राम उजागिर दास जी महाराज व विशिष्ट अतिथि के रूप में शहीद शोध संस्थान के प्रबंध निदेशक सूर्यकांत पांडेय व मेडिकल कालेज दर्शन नगर के बाल रोग विभागाध्यक्ष डॉ आनंद शुक्ला जी उपस्थित रहें।अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने रक्तदान को सर्वोत्तम दान व सबसे पुनीत कार्य बताया। सूर्यकांत पाण्डेय ने पुरानी स्मृतियों को ताजा करते हुए कहा स्व कृष्ण लाल गुप्त हमारे सहपाठी थे और सेवा भावना उनमें कूट कूट कर भरी थी और शायद यही कारण था की वो पंजाब के लुधियाना जिले के जगरावो तहसील में 12 अप्रैल 1991 को आतंकवादियों से निहत्थे निहत्थे भिड़ गए जिसकी कीमत उन्हें अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। अतिथियों का स्वागत संस्था समाजसेवी राजेश चौबे जी ने अंगवस्त्र व माल्यार्पण से किया। संस्था संस्थापक आकाश गुप्त ने कहा की लोगों की सेवा की प्रेरणा उन्हें स्व पिता कृष्ण लाल गुप्त जी से विरासत में मिला हुआ है और संस्था का एक मात्र उद्देश्य लोगों की सेवा करना है।मेडिकल कालेज दर्शन नगर के सहयोग से इस शिविर में दीपिका गुप्ता,समरेंद्र सिंह,सौरभ सिंह,गुलशन चौरसिया,प्रदीप सैनी,हिमांशु गुप्ता,आनंद मोदनवाल,कामता गुप्ता,राम भिखारी चौधरी,शरद गुप्ता,अमन मोदनवाल,राज कुमार,अमित चौरसिया,विजय किंग,प्रमोद सोनी,दर्शन गुप्ता, अमित गुप्ता,जगदंबा गुप्ता,राकेश चौरसिया,राहुल कुमार,अजय गुप्ता,आशीष गुप्ता अंकुर,गंगा राम चौधरी,सचिन मौर्य,पवन कुमार,उत्तम गुप्ता,राम कुमार मौर्य,विशाल गुप्ता व सूर्य प्रकाश गुप्ता ने ब्लड डोनेट किया।
इस पुनीत अवसर पर मूक बधिर विद्यालय के प्रबंध डॉ प्रदीप तिवारी, वृद्ध सेवक अमरेश चंद्र मिश्र व अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहें।