सुभाष चंद्र बोस की जयंती की पूर्व संध्या पर लगा रक्तदान शिविर

0
195

अवधनामा संवाददाता

 

अयोध्या । रिकाबगंज क्षेत्र के ग्रामीण बैंक के सामने झारखंडी वार्ड में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती की पूर्व संध्या पर एक रक्तदान शिविर का आयोजन समाजसेवी भाजपा नेता सुप्रीत कपूर व निवर्तमान जिला मंत्री देवेंद्र मिश्रा “दीपू” के संयोजन में आयोजित किया गया शिविर का शुभारंभ अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस का देश की आजादी में दिया गया योगदान अमूल्य है देश का हर व्यक्ति नेताजी का दिल से सम्मान करता है नेता जी ने भारतवर्ष में रहकर वह भारत के बाहर विदेशों में रहकर भी भारत की आजादी के लिए अभूतपूर्व साहस का कार्य किया है सुप्रीत कपूर ने कहा कि देश के युवाओं को नेताजी सुभाष चंद्र बोस के आदर्शों पर चलने का प्रयास करना चाहिए देश व राष्ट्र सर्वप्रथम व सर्वोपरि की भावना हर भारतवासी में होनी चाहिए। राज्य सूचना आयुक्त नरेंद्र श्रीवास्तव ने रक्तदान करने वालों युवाओं का उत्साह वर्धन किया।देवेंद्र मिश्रा “दीपू “व भाजपा नेता उमाशंकर जायसवाल ने बताया कि इस रक्तदान शिविर का आयोजन इसलिए किया गया है कि नेताजी का सबसे मशहूर वाक्य था की “तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा “इसी ब्रह्म वाक्य को ध्यान में रखते हुए वार्ड के युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित किया गया इस शिविर में लगभग 75 लोगों ने स्वेच्छा से अपना पंजीकरण करवाया तथा 13 लोगों ने रक्तदान किया रक्तदान शिविर में अयोध्या पैथ व अंबे पैथोलॉजी ने भी अपना सहयोग दिया ।रक्तदान करने वाले प्रमुख लोगों में उमा शंकर जयसवाल, पंकज तिवारी पूर्व सभासद, सुप्रीत कपूर, रितेश श्रीवास्तव, पृथ्वी यादव, विवेक गुप्ता, डब्बू कनक, शुभम केसरवानी, शोभित श्रीवास्तव, एड. शशांक पांडेय, शाहरुख खान, मिहिर नारंग, सौरभ श्रीवास्तव, रहे।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर अध्यक्ष रवि सोनकर ,वरिष्ठ भाजपा नेता अमीर चंद जायसवाल, तेजिंदर पाल सिंह, टिंकल नामित पार्षद रीना द्विवेदी, लता कश्यप, डॉक्टर सादिक, ममता खत्री ,डॉक्टर सचिन राय, डॉ नवनीत वर्मा ,लैब टेक्नीशियन वीरेंद्र जायसवाल ,गौरव यादव हरभजन गौड़, योगेश गौड़, श्याम जी विश्वकर्मा, सचिन सरीन, संदीप वैश्य, अमरेश शर्मा ,रमन श्रीवास्तव ,राजकुमार श्रीवास्तव, अंकित सोनकर, अश्वनी विश्वकर्मा,टिंकू खान आदि लोग रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here