Thursday, May 15, 2025
spot_img
HomeMarqueeखून की कमी के दृष्टिगत आयोजित हुआ रक्तदान शिविर

खून की कमी के दृष्टिगत आयोजित हुआ रक्तदान शिविर

अवधनामा संवाददाता

गोरखपुर। महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा डेंगू के प्रकोप के कारण हुई रक्त की कमी को देखते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन गुरु गोरखनाथ इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज के चिकित्सालय में किया गया। शिविर का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल (डॉ.) अतुल वाजपेयी ने किया।

शिविर उद्घाटन के उपरांत राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. अखिलेश कुमार दुबे, गुरु श्री गोरक्षनाथ इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज (आयुर्वेद कॉलेज) के प्राचार्य डॉ. मंजूनाथ एन लएस एवं महंत अवेद्यनाथ पैरामेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ रोहित कुमार श्रीवास्तव, राष्ट्रीय कैडेट कोर के संरक्षक डॉ. संदीप कुमार श्रीवास्तव में रक्तदान कर महादान की शुरुआत की। इसके बाद विश्वविद्यालय में कार्यरत अध्यापकों, कर्मचारियों, आयुर्वेद कॉलेज के विद्यार्थियों, संबद्ध स्वास्थ्य विज्ञान संकाय एवं कृषि विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों ने रक्तदान किया। मध्यावकाश के उपरांत गुरु श्री गोरक्षनाथ कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग एवं महंत अवेद्यनाथ पैरामेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों ने रक्तदान शिविर में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। रक्तदान शिविर की समाप्ति के समय कुल 51 यूनिट ब्लड गुरु श्री गोरखनाथ ब्लड बैंक एवं कंपोनेंट्स सेंटर को समाज सेवा के लिए समर्पित किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. जशोबंत डनसना, धनंजय पांडे, सत्यभामा, खुशबू, डॉ. विकास कुमार यादव, राष्ट्रीय कैडेट कोर के डॉ.हरिकृष्ण, हॉस्पिटल के प्रबंधक डॉ. जीके मिश्रा एवं समस्त कर्मचारियों व स्वयंसेवकों का योगदान रहा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular