मस्जिद में ब्लड डोनेशन कैंप का हुआ आयोजन, सैकड़ों लोगों ने किया रक्तदान

0
101

लखनऊ। रक्तदान महादान और इसी महादान को जन-जन तक पहुंचाने के लिए और ज्यादा से ज्यादा लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करने के लिए राजधानी लखनऊ के खुर्रम नगर स्थित जामा मस्जिद में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सूचना आयुक्त अजय उपरेती,ईदगाह इमाम मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली,मौलाना सईद उर रहमान आज़मी,डॉ दीपक अग्रवाल समेत कई धर्म गुरु और बुद्धिजीवी रक्तदान शिविर में शामिल हुए। सैकड़ों की संख्या में लोगों ने रक्तदान किया।

पहली बार मस्जिद में आयोजित रक्तदान कैंप में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया वही सैकड़ों की तादाद में मदरसे के छात्रों समेत अन्य लोगों ने भी।

 

रक्तदान रक्तदान करके शिविर को सफल बनाने में सहयोग किया। इस अवसर पर सूचना आयुक्त अजय उप्रेती ने कहा कि यह बहुत ही सराहनीय कार्य है। और शायद पहली बार किसी धार्मिक स्थल में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया है विशेषकर मस्जिद में, अजय उप्रेती ने कहा कि इसका कोई धार्मिक मतलब नहीं निकालना चाहिए। यह सामाजिक कार्य है जो कि राष्ट्र हित में है।

 

साथ ही उन्होंने कहा कि,इस कार्यक्रम को और बढ़ाना चाहिए यूपी के अलग-अलग हिस्सों में करना चाहिए। उन्होंने कहा कि ब्लड कितना महत्वपूर्ण है? यह जब पता चलता है जब हमें किसी अपने के लिए इसकी जरूरत पड़ती है ।साथ ही सूचना आयुक्त ने इनका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें इस तरह के कार्य और अधिक करने चाहिए।

 

वहीं इस अवसर पर ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने कहा कि मस्जिद काउंसिल की ओर से ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया है।

 

इसका मकसद है कि मस्जिद से पैगंबर मोहम्मद साहब ने नमाज पढ़ने के साथ-साथ जो समाज सेवा का संदेश दिया है,उसे जन-जन तक पहुँचाया जाए। इस उद्देश्य से ब्लड डोनेशन कैंप लगाया गया है। जल्द ही दूसरी मस्जिदों में भी यह कैंप लगाकर लोगों को मुफ्त में रक्त उपलब्ध कराया जाएगा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here