चंदौसी संभल अवधनामा संवाददाता नगर चन्दौसी स्थित नीलम हॉस्पिटल ब्लड बैंक में भारतीय जनता युवा मोर्चा सम्भल द्वारा यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर सेवा पखवाड़े के अंतर्गत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
जिसका मुख्य अतिथि के रूप में माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने फीता काटकर शुभारम्भ किया। शिविर में स्थानीय लोगों एवं भाजपा कार्यकर्त्ताओं ने रक्तदान के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया। सर्वप्रथम जीवनदाता रक्तदाता संस्था के संस्थापक व्यापारी नेता अनुज वार्ष्णेय अन्नू ने रक्तदान किया, जिनका माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने उत्साहवर्धन किया।
माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने बताया कि रक्तदान का मुख्य उद्देश्य जहाँ ज़रूरतमंदों की मदद करना है, वहीं रक्तदाताओं के कई स्वास्थ्य लाभ भी हैं। रक्तदान करने से आपकी फिटनेस में सुधार हो सकता है और आपका वज़न भी स्वस्थ बना रह सकता है। नियमित रक्तदान से आपके शरीर में आयरन का स्तर स्वस्थ बना रहता है, जिससे बड़ी जटिलताओं का खतरा कम होता है।
नगर अध्यक्ष अंकुर अग्रवाल ने कहा कि रक्तदान आपके लिए मुफ़्त स्वास्थ्य जाँच का एक शानदार अवसर है। रक्तदान से पहले, आपके रक्तचाप, हीमोग्लोबिन के स्तर और आपकी फिटनेस की जाँच के लिए एक छोटी सी जाँच प्रक्रिया से गुज़रना होगा। इससे आपको समस्याओं का जल्द पता लगाने में मदद मिलेगी, जिससे ज़रूरत पड़ने पर आप उनका इलाज कर पाएँगे।
इस दौरान कार्यक्रम संयोजक आलोक शाक्य, नगर अध्यक्ष भाजपा अंकुर अग्रवाल, चन्द्रसेन दिवाकर, शुभम पाठक, रित्विक सिंह, रतन वार्ष्णेय, शुभम अग्रवाल, अभिनव शर्मा, सावन शर्मा, आशा गोस्वामी, उमेश चन्द्र शर्मा आदि भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।