Blog क्या है और Blogging कैसे करते है सीखें [Free Guide in Hindi]

0
617

क्या आप जानते हैं ब्लॉगिंग क्या है और किस तरीके से प्रोफेशनली Blogging kaise kare? अगर नहीं तो कोई बात नहीं आप सही जगह पर मौजूद है क्या हम बात करेंगे ब्लॉगिंग के बारे में और किस तरीके से ब्लॉगिंग आपको सक्सेसफुल बना सकती है।
आज इस विषय में हम डिटेल में बात करेंगे Blogging kya hai और Blogging kaise kare। और हालांकि इतना पता होना जायज नहीं है इसलिए हम यह भी पता करेंगे कि Blogging se paise kaise kamaye|

हालांकि आप सब जानते हैं हिंदी हमारे देश की मातृभाषा है और सभी लोग चाहते कि इस भाषा को पूरा नाम उनको मिले, इसलिए हम इस article मैं हिंदी में आप सभी को Blogging के बारे में बताने वाले हैं|

Blog Kya Hai? (Meaning In Hindi)

Blog यह website hi hai jisme knowledge & information share किए जाते हैं। राजस्थानी भाषा में बताएं तो Blog एक online तरीका है जिसमें internet के माध्यम से knowledge share  किया जाता है।

Computer term में blogging 2 शब्दों का मिश्रण है

Web + Log = Blog

Web & Log  मिलके Blog बनता है।

Blogger kya hai? (Meaning in Hindi)

Blogger वह लोग होते हैं जो अपना blog चलाते हैं और उसमें regularly articles अपलोड करते हैं। यह लोग वह लोग होते हैं जो अपने blog में information share करते हैं। Blogger की संख्या लाखों की तादाद में है और वे इन blog से पैसे भी कमाते हैं जोकि notice करने वाली बात है।

Blogging exactly kya hai? (Meaning in Hindi)

Blog लिखने वाले को blogger कहां जाता है और ब्लॉगर जो चीज करते हैं उसे blogging कहां जाता है। अगर आप blogging करते हैं तो आप अपनी information सारी दुनिया में share कर सकते है जोकि blogging कि बहुत अच्छी बात है।

अगर आप blogging कैरियर बनाना चाहते हैं तो आपको सही topic choose करना होगा। जिस क्षेत्र में आपको knowledge है वहीं क्षेत्र choose करें (selection of proper niche can make you successful in blogging carrier).

अगर आप niche selection अधिक नहीं जानते तो कोई बात नहीं आपको इसी article मैं आगे पता चलेगा की कौन सी niche आपके लिए बेहतर हो सकती है।

Blogging kaise kare?

  1. How to Choose the best and effective blog niche?
  2. How to choose the correct blogging platform?
  3. How to buy domain and hosting for blog?
  4. How to customise your blog?
  5. How to write SEO friendly post?
  6. How to promote your blog?

How to choose best and effective blog niche?

जब कोई व्यक्ति blogging carrier में enter करता है तो उसे पता नहीं होता कि वह किस चीज के बारे में articles लिखें, क्योंकि उसके लिए blogging एकदम नया होता है। अगर आप blogging करना चाहते हैं तो आप किसी भी niche ko select कर सकते हैं जैसे technology, food recipes, tutorials, news, politics etc. आपको जिस भी चीज में ज्यादा knowledge होगी कृपया उसी niche को Choose करें।

आप multiple topics पर भी एक ही blog में article लिख सकते हैं परंतु दिक्कत यह है कि उस blog को grow करने में ज्यादा वक्त रखता है। इसीलिए आप कोई भी एक niche को select कीजिए जिसमें आपको knowledge है।

How to choose correct blogging platform?

अगर आप Beginner है तो आपको Blogspot (a Google product) को choose करना चाहिए यह मैं ही नहीं बाकी सभी Pro blogger आपको  suggest करेंगे। Blogspot आपको फ्री में मौका देता है कि आप उसका पूर्ण लाभ ले। ऐसा नहीं है कि आप यदि WordPress मे  blog बनाते हैं तो आपका hit होगा, log WordPress किस लिए उपयोग करते हैं क्योंकि वहां पर उन्हें extra plugin use करने का मौका मिलता है।

WordPress मैं आपको नीचे दिए गए plugins मिलते हैं:-

इसके अलावा आपको और भी बहुत सारे plugins मिल जाते हैं जिसका आप पूर्ण उपयोग कर सकते हैं।

How To buy a domain and hosting for your blog?

Basically domain यह एक web address होता है जिसके जरिए आप blog में visit कर सकते हैं। बहुत सारे प्रकार के domain पाए जाते हैं (depending on your niche )| कुछ domain तो country के basis पर भी पाए जाते हैं जैसे कि

India = .in

New Zealand = .nz

Dubai = .ae

उसी प्रकार से .com, .in , .net , .gov भी domain का role निभाते हैं।

हर डोमेन की एक selected price होती है अगर आप domain buy करना चाहते हैं तो Godaddy या फिर NameCheap से कर सकते हैं जहां पर आपको अलग-अलग प्रकार के domain देखने को मिलेंगे|

अगर आप hosting buy करना चाहते हैं तो आप A2Hosting या फिर SiteGround से खरीद सकते हैं जहां पर आप को cheap और बहुत प्रकार के hosting देखने को मिलेंगे| hosting basically आपके blog or website का bandwidth and storage बढ़ाता है जिसकी मदद से आप और भी ज्यादा articles लिख सकते हैं।

How to customize your blog?

अगर आप blogging मैं नए है तो आप कुछ दिन तक customize करना सीख ले ताकि आगे चल कर आप खुद customize कर पाएंगे। Wordpress में blog को customize करना बहुत आसान होता है क्योंकि वहां पर आपको बहुत प्रकार के plugins मिल जाते हैं।

Blogspot मैं आपको limited features ही मिलते हैं जिसकी वजह से आप अपने ब्लॉग को बहुत कम customize कर पाएंगे जो कि एक beginner के लिए suitable होता है।

How to write SEO friendly post

आप blog को तभी ranking में ला पाएंगे जब आप SEO friendly blog post लिखेंगे। SEO का मतलब Search Engine Optimization होता है जो आपको help करता है blog को rank में लाने के लिए। SEO करने के लिए आपको popular keywords अपने article में use करने पड़ेंगे।

How to promote your blog?

Blog promote करने के बहुत से तरीके उनमें से कुछ paid और कुछ free है। यहां पर मैं आपको कुछ ऐसे free तरीकों के बारे में बताऊंगा जिससे आपके blog में traffic हनी लगेगा।

  • Share your blog posts on social media like Facebook, WhatsApp, Instagram, LinkedIn, Pinterest, Quora etc.
  • Create a Facebook page
  • Share on YouTube channel
  • Create Backlinks

इसके अलावा आपको बहुत से ऐसे paid तरीके मिल जाएंगे जिसका उपयोग करके आप अपने blog का traffic increase कर सकते हैं।

Blogging se paise kaise kamaye?

Blogging kaise Kare ये आप detail में तो जान गए लेकिन Blogging se paise kaise kamaye इसके बारे में आपको भी पता चलेगा।

अगर आप ऊपर दिए गए सभी steps को follow कर लेते हैं तो उसके बाद आप अपना Google AdSense account बना ली ताकि गूगल पता कर सकें कि आपका blog properly maintained है या नहि। Basically Google AdSense आपके blog मे ads लगाता है जिससे आपको कमीशन मिलता है, ये ads किसी भी company की हो सकती है। अगर आपका blog well maintained है तो Google AdSense आपको जल्दी approve दे देगा।

के अलावा और भी बहुत सारे ऐसे तरीके हैं जिनकी मदद से आप revenue generate कर पाएंगे जैसे कि:-

तो इस प्रकार से आप अपने blogging carrier की शुरुआत कर सकते है। अगर आप एक successful blogger बनना चाहते हैं तो ऊपर दिए गए सभी steps को अच्छी तरीके से follow करें।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here