युवा कल्याण द्वारा ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

0
239

 

 

अवधनामा संवाददाता

अतरौलिया,आज़मगढ़। बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र विकासखंड अहरौला में आज को सुबह 9 बजे कम्पोजिट विद्यालय लेदौरा  के मैदान में युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा ब्लॉक स्तरीय खुली ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें किसी भी उम्र के प्रतिभागी भाग ले सकते हैं। जिसमें 100 मीटर 200 मीटर 400 मीटर 800 मीटर 15 मीटर 3000 मीटर दौड़ पुरुष व महिला गोला डिस्कस जैवलिन थ्रो लंबी कूद ऊंची कूद कुश्ती में 50 किलोग्राम 54 किलोग्राम 58 किलोग्राम 63 किलोग्राम 69 किलोग्राम भार के पुरुष व  महिला कुश्ती में किलोग्राम 46 किलोग्राम 49 किलोग्राम 52 किलोग्राम 58 किलोग्राम 63 किलोग्राम की महिलाएं शामिल होंगे। वहीं वाली बाल एवं कबड्डी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया है ।प्रतियोगिता में आय सीमा की कोई बाध्यता नहीं है। किसी भी उम्र के प्रतिभागी प्रतिभाग कर सकते हैं। प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। उक्त आशय की जानकारी क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल के अधिकारी अनीश कुमार मौर्य ने बताया  कि बालक वर्ग 100 मीटर की दौड़ में अरविंद यादव लेदौरा प्रथम पंकज निषाद द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं 200 मीटर बालक वर्ग में लवकुश यादव पहिजन रामपुर ने प्रथम स्थान हासिल किया वहीं लेदौरा  गौतम निषाद ने द्वितीय स्थान हासिल किया। पंद्रह सौ मीटर दौड़ में बालक वर्ग प्रगासपुर के सौरभ यादव ने प्रथम स्थान लेडौरा के शिवम को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है वहीं बालिका वर्ग में 100 मीटर की दौड़ में ज्योति लेदौरा को प्रथम स्थान और लेदौरा की ईशा द्वितीय स्थान प्राप्त किया 200 मीटर बालिका वर्ग में लेदौरा की करिश्मा को प्रथम और वही की ज्योति ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग 400 मीटर में अंशु यादव रामपुर प्रथम स्थान लेदौरा की रिया को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ महिला कबड्डी में कम्पोजिट विद्यालय लेदौरा की टीम विजेता हुए और उपविजेता लेदौरा गांव की टीम हुई पुरुष कबड्डी टीम में बस्ती भुजबल प्रथम विजेता उपविजेता अहरौला  की टीम रही पुरुष वर्ग बालीवाल प्रतियोगिता में बस्ती भुजबल की टीम विजेता घोषित हुई वही है अहरौला की टीम उपविजेता रही भारोत्तल में क्रमशः 56 किलो में बालक वर्ग में राम अनुज यादव प्रथम नीरज अहरौला द्वितीय 77 किलो में सुरेश पांडे  प्रथम 69 बोतल में विजय प्रकाश यादव कोतवाली पुर प्रथम रहे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में   बीजेपी के अहरौला के मंडल अध्यक्ष रविंद्र सिंह किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भारत की आत्मा गांवों में बसती है और गांव मैं खेल का बड़ा ही बात तो है खेल से स्वस्थ शरीर और दिमाग होता है।   कार्यक्रम का समापन  खंड विकास अधिकारी अहरौला विनोद कुमार बिंद  पुरस्कार वितरण कर विधिवत कार्यक्रम का समापन किया। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल से आपसी भाईचारे को बढ़ावा मिलता है। खेल से खिलाड़ियों में प्रतिस्पर्धा का विकास होता है। इस मौके पर उपस्थित हरिश्चंद्र यादव विवेक सिंह गुलाब सिंह बालेश्वर गिरी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here