अवधनामा संवाददाता
आजमगढ़ । नेहरू युवा केंद्र आजमगढ़ (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) के तत्वाधान में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन रामदेव मेमोरियल स्नातकोत्तर महाविद्यालय मोहम्मदपुर में किया गया। जिसके मुख्य अतिथि अंबिका सेवा संस्थान के संस्थापक तथा पत्रकार अभिषेक उपाध्याय जी रहे। साथ में विशिष्ट अतिथि के रूप में डीसी यादव कार्यवाहक प्रबंधक रामदेव मेमोरियल पीजी कॉलेज मोहम्मदपुर उपस्थित रहे।
सर्वप्रथम अभिषेक उपाध्याय तथा डीसी यादव द्वारा फीता काटकर प्रतियोगिता प्रारंभ की गई। डीसी यादव जी ने बताया कि खेलकूद प्रतियोगिता नेहरू युवा केंद्र द्वारा हर वर्ष कराया जाता है। उन्होने बताया कि ऐसी प्रतियोगिताओं से युवाओं का शरीर स्वस्थ तथा मानसिक रूप से भी स्वस्थ रहते हैं। इस प्रतियोगिता में 5 प्रकार की प्रतियोगिता कराई गई, जिसमें कबड्डी, वॉलीबॉल, दौड़, 100 मीटर, 400 मीटर, लंबी कूद, ऊंची कूद हुई।
कबड्डी प्रतियोगिता में काशीनाथ को प्रथम तथा नूरुद्दीनपुर को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में रामदेव मेमोरियल पीजी कॉलेज प्रथम तथा नूरुद्दीनपुर को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। 100 मीटर दौड़ में गोलू यादव प्रथम, रोहित सोनकर द्वितीय, राजकुमार चौहान तृतीय तथा 400 मीटर दौड़ में अनुराग प्रथम, गोलू द्वितीय तथा रोहित सोनकर तृतीय और लंबी कूद प्रतियोगिता में विवेक राज प्रथम, गोलू यादव द्वितीय, अंकेश तृतीय और ऊंची कूद प्रतियोगिता में विशाल यादव प्रथम, अकबर द्वितीय और गोलू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेता प्रतिभागियों को टी शर्ट एवं ट्रॉफी से पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक सौरभ मिश्रा, मंडल अध्यक्ष अजय मिश्रा, लकी, दीपक, कपिराज यादव, अविनाश यादव आदि लोग उपस्थित रहे।