Thursday, January 22, 2026
spot_img
HomeUttar PradeshAmbedkar Nagarब्लॉक प्रमुख आनन्द वर्मा ने अपग्रेड डवकारा हाल का उदघाटन

ब्लॉक प्रमुख आनन्द वर्मा ने अपग्रेड डवकारा हाल का उदघाटन

महत्वपूर्ण ख़बर अंबेडकरनगर: अकबरपुर ब्लॉक परिसर में अपग्रेड वातानकूलित डॉकरा हाल का भव्य उद्घाटन, ब्लॉक प्रमुख आनंद वर्मा अध्यक्ष निर्माण समिति ने किया शुभारंभ, अंबेडकर नगर जिले के अकबरपुर ब्लॉक परिसर में आज एक ऐतिहासिक क्षण देखने को मिला, जब जिले के प्रथम अपग्रेड वातानकूलित डॉकरा हाल का उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख आनंद वर्मा अध्यक्ष निर्माण समिति के रूप में अपने पवित्र कर कमलों द्वारा किया। यह आधुनिक सुविधा-संपन्न हाल सामाजिक, प्रशासनिक और विकास कार्यों के लिए मील का पत्थर साबित होगी।उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए श्री वर्मा ने कहा, “यह वातानकूलित हाल बहुत ही न्यूनतम लागत में समयबद्ध रूप से विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों, पंचायत बैठकें, जागरूकता अभियान और विकास योजनाओं के लिए उपलब्ध रहेगा।

इससे ग्रामीण क्षेत्रों में सुशासन और सुविधाओं का नया दौर शुरू होगा।” उन्होंने जोर देकर कहा कि यह परियोजना स्थानीय जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार की गई है, जो ब्लॉक स्तर पर कार्यक्षमता में वृद्धि लाएगी।इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी राजेंद्र कुमार तिवारी ने कहा कि इस तरह के जनहित कार्यों से ही विकास की नई पहल की शुरुवात होती है बैठने और मीटिंग के लिए अच्छा स्थान होने से विकास कार्यों में भी तेजी से वृद्धि होगी ,कार्यक्रम में मुख्य रूप से अवर अभियंता आर एस भारती समेत एडीओ पंचायत सुनील श्रीवास्तव, लेखाकार अशोक यादव, प्रधान संघ के अध्यक्ष राजीव उपाध्याय सहित दर्जनों ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम प्रधान तथा बीडीसी सदस्य उपस्थित रहे। समारोह में ग्रामीणों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया और नई सुविधा का स्वागत किया। यह उद्घाटन जिले में ग्रामीण बुनियादी ढांचे के मजबूतीकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular