ब्लॉक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक संपन्न हुई

0
49
इटावा,बसरेहर। बीडीओ धीरज कुमार की अध्यक्षता में ब्लॉक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक संपन्न हुई जिसमें बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत उपस्थित समस्त पदाधिकारियों व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को शपथ दिलायी गयी।जिला प्रोबेशन अधिकारी सूरज सिंह के निर्देश पर पहुंचे बाल संरक्षण अधिकारी सोहन गुप्ता ने मिशन वात्सल्य योजना के अन्तर्गत विषम परिस्थितियों में रहने वाले अनाथ, दिव्यांग,परित्यक्त व भिक्षावृत्ति में संलिप्त बच्चों को शिक्षा से जोड़ने,एड्स कैंसर व जानलेवा बीमारियों से ग्रसित तथा कारागार में निरुद्ध अभिभावकों के समस्याग्रस्त बच्चों के चिन्हांकन व उनको कल्याणकारी योजनाओं से जोड़़कर लाभान्वित किये जाने हेतु जागरूक किया। उन्होंने ग्राम सभा वार समस्त ग्राम पंचायतों की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को बैनर भी प्रदान किये।प्रभारी सीडीपीओ सुमनलता ने विभागीय योजनाओं पर प्रकाश डाला।सामाजिक कार्यकर्ता प्रेम कुमार शाक्य ने न्यायपीठ-बाल कल्याण समिति व किशोर न्याय पीठ,चाइल्ड हेल्पलाइन व मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया की पूर्ण जानकारी दी।सीएचसी के डॉ.ललित वर्मा,उप निरीक्षक राजेश कुमार,खंड शिक्षा अधिकारी के प्रतिनिधि अनुपम शुक्ला,आंकड़ा विश्लेषक उमर मुर्तजा आदि ने भी जानकारियां दीं।इस दौरान बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां मौजूद रहीं।आउटरीच कार्यकर्ता रमाकांत ने सहयोग प्रदान किया।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here