भाकिमो राष्ट्रीय अध्यक्ष ने लिया हेल्प डेस्क का जायजा

0
69
BKIMO National President reviewed the help desk
अवधनामा संवाददाता
बाराबंकी।(Barabanki)  वैश्विक महामारी कोरोना की द्वितीय लहर के रोकथाम एवं सभी को चिकित्सीय सुरक्षा सुलभ करवाने के लिये भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के निर्देशानुसार राष्ट्रस्तरीय सेवा अभियान के चरण में आज भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद राजकुमार चाहर का लखनऊ आगमन हुआ। भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष रामबाबू द्विवेदी एवं भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा कोविड दिशानिर्देशों का पालन करते हुए औपचारिक स्वागत किया गया। कोविड सहायता सेवा कार्यक्रम में प्रदेश कार्यकर्ताओं की भागीदारी एवं हेल्पडेस्क के माध्यम से व्यापक सुरक्षा उपचार मुहैया कराने की रणनीति को और प्रभावी बनाने पर श्री द्विवेदी नें राष्ट्रीय अध्यक्ष से चर्चा कर मार्गदर्शन प्राप्त किया।
राष्ट्र के प्रत्येक जनपद के एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोविड हेल्पडेस्क स्थापित कर आम जन मानस को कोरोना बचाव संबंधित आवश्यक सहायता, बचाव निर्देश एवं संक्रमित व्यक्तियों को पूर्ण चिकित्सीय सहायता उप्लब्ध कराने की श्रंखला में 658 हेल्प डेस्क के विस्तार की कड़ी में आज भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा द्वारा संचालित सहायता शिविर व गुडंबा, लखनऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हेल्प डेस्क पर पहुंच राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चाहर ने सभी स्वास्थ्यकर्मियों एवं महामारी के विरुद्ध लड़ रहे बचाव कर्मियों व कार्यकर्ताओं बंधुओं का हाल चाल लिया। महामारी के संकट से अत्यंत कम समय में स्थिति को नियंत्रित करने एवं अपनी जान की परवाह ना करते हुए लोगों का बचाव एवं सहायता करनें के लिए सभी का ह्रदय से आभार व्यक्त किया।
साथ ही श्री चाहर ने चिकित्सक एवं मेडिकल स्टाफ से चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा इस महामारी के रूप में इस अद्श्य दुश्मन से लड़ने में पूरी तरह वचनबद्ध है और प्रधानमंत्री के आह्वान पर बचाव नीतियों एवं व्यापक सुरक्षा उपायों को जनमानस तक पहुंचाने के लिए हर प्रकार से प्रतिबद्ध है, उन्होनें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सभी चिकित्सा एवं सेवा कर्मचारियों से हेल्प डेस्क एवं दायित्व निर्वाहन कर संक्रमितों के उपचार की पूर्ण भागीदारी निभाने की अपील की।
सेवा एवं जागरूकता के इसी क्रम में ग्रामसभा खोजेपुर एवं ग्राम रजौली क्षेत्र में बूथ अध्यक्ष रामनाथ पाल एवं अन्य जरूरतमंद लोगों को मास्क, सेनेटाइजर, आवश्यक औषधि व खाद्य सामग्री वितरण की गई।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here