भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष और विधान परिषद सदस्य प्रांशु दत्त द्विवेदी ने बुधवार को अमेठी पहुंचकर सड़क दुघर्टना में मौत के शिकार हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष राहुल दूबे के पीड़ित परिवार से मुलाकात की और दुःखद घटना पर शोक संवेदना व्यक्त की। प्रांशु दत्त द्विवेदी ने शाम को निरीक्षण गृह अमेठी में पार्टी के जिला अध्यक्ष सुधांशु शुक्ल और भाजयुमो के जिला अध्यक्ष विषुव मिश्र के साथ युवा मोर्चा के पदाधिकारियों से भी मुलाकात की।
भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी बुधवार को लखनऊ से सीधे मुसाफिरखाना होते हुए स्वर्गीय राहुल दूबे के गांव भुसियांवा पहुंचे। यहां उन्होंने पीड़ित परिजनों से मुलाकात की। उनके आंसू पोंछे और घटना पर गहरा दुःख जताया। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राहुल दूबे के संगठन में योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।दुःख की घड़ी में भारतीय जनता पार्टी पीड़ित परिवार के साथ है। परिवार की हर सम्भव मदद की जाएगी।
अमेठी डाक बंगले में भाजयुमो कार्यकर्ताओं के साथ उन्होंने नगर के वरिष्ठ नागरिक और सेवानिवृत्त वरिष्ठ शाखा प्रबंधक राम मोहन मिश्र से भी मुलाकात की।