भाजयुमो ने आयोजित किया निश्शुल्क चिकित्सा शिविर

0
506

अवधनामा संवाददाता

सामाजिक न्याय सप्ताह का दूसरा दिन
जिला चिकित्सालय सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर हुई जांचें

बाराबंकी। सामाजिक न्याय सप्ताह के दूसरे दिन भारतीय जनता युवा मोर्चा ने शुक्रवार को शिविर आयोजित करके सैकड़ो लोगों का निश्शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण करवाया।
विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में भाजयुमो के पदाधिकारियों ने सभी मंडलों के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर भी शिविर आयोजित करके निशुल्क परीक्षण करवाया। जिला चिकित्सालय में जिला अध्यक्ष शशांक कुसुमेश व जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत ने शिविर का औपारिक उद्घाटन किया।जिला चिकित्सालय में 182 लोगों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया। सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने सतरिख सीएचसी में फीता काटकर शिविर का उद्घाटन किया। शिविर में 322 मरीजों की निःशुल्क जांच एवं एवम् परामर्श दिए गए। दीप प्रज्ज्वलन के साथ शुरू हुए परीक्षण शिविर में सांसद ने कहा कि भाजपा के लिए राजनीति का मतलब सेवा ही संगठन है जबकि विपक्षी पार्टी के लिए राजनीति का मतलब सत्ता सुख है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश की स्वास्थ्य सेवाएं दिन प्रतिदिन बेहतर हो रही है। बताया की मोदी सरकार का कोरोना प्रबंधन पूरे विश्व में शोध का विषय बन गया है। इस अवसर पर भाजयुमो के जिला अध्यक्ष रोहित सिंह, अभियान संयोजक संदीप गुप्ता, सह संयोजक विजय आनंद बाजपेई, अरुण कुमार वर्मा, आशुतोष अवस्थी, उमेश मिश्रा, रीतेश कुमार, हरिओम शुक्ला, शिवम श्रीवास्तव, जय प्रकाश वर्मा, संजय चौहान, रमाकांत वर्मा, चिकित्सा अधीक्षक डॉ नीतीश कुमार सिंह, चिकित्सा अधिकारी डॉ अनुपम,डॉ संदीप मौर्य,महिला चिकित्सा अधिकारी डॉ नमिता श्रीवास्तव , सत्या पंडित मौजूद रहे। भाजयुमो जिला अध्यक्ष रोहित सिंह ने बताया कि जिले में 25 स्थानों पर स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए गए जिसमे 2897 लोगों का निश्शुल्क परीक्षण किया गया एवम इलाज मुहैया कराए गए।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here