अवधनामा संवाददाता
सरदार पटेल व शंकर दयाल बाजपेई की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
बाराबंकी। भाजपा का 42 वां स्थापना दिवस बुधवार को धूमधाम से मनाया गया।
बुधवार की सुबह सैकड़ो की संख्या में भाजपाई गाँधी पार्क में एकत्रित हुए। यहाँ से बस अड्डा होते हुए पटेल चौराहा तक शोभा यात्रा निकाली गई। इस दौरान उपलब्धियों की तख्ती लिए महापुरुषों के जयकारे लगाए जा रहे थे।मार्ग में स्थित सरदार पटेल एवं शहीद शंकर दयाल बाजपेई की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके श्रद्धांजलि अर्पित की।जिला अध्यक्ष व सांसद ने जिला कार्यालय पर भाजपा का झंडा फहराया। इसके उपरांत सभी ने सभागार में पीएम मोदी का लाइव भाषण सुना।
अपने उद्बोधन में पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी एक भारत, श्रेष्ठ भारत के मंत्र पर चल रही है। उन्होंने कहा कि इस बार का बीजेपी स्थापना दिवस तीन कारणों से अहम है। पहला कारण इस समय हम देश की आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं। दूसरा कारण तेजी से बदलती हुई वैश्विक परिस्थितियां भी हैं। तीसरा भारत के लिए नए अवसर लगातार आ रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि जनकल्याणकारी योजनाएं लाभार्थी तक पहुंच रही हैं। कोरोना काल में देश ने विश्वपटल पर एक नई पहचान बनाई है। उन्होंने अन्य दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि दशकों तक कुछ राजनीतिक दलों ने वोटबैंक की राजनीति करते हुए ज्यादातर लोगों को तरसाकर रखा लेकिन बीजपी ने वोटबैंक की राजनीति को टक्कर दी है।उन्होंने बताया कि वोट बैंक की राजनीति के नुकसान भी देश के लोगों को समझाने में भाजपा सफल रही है। प्रधानमंत्री के उद्बोधन के उपरांत भाजपा के तीन वरिष्ठ कार्यकताओं क्रमशः राजेन्द्र जायसवाल, दिलीप मिश्रा, सुशील चन्द्र जैन को सम्मानित किया गया। जिला अध्यक्ष शशांक कुसुमेश ने सभी को स्थापना दिवस की बधाई देते हुए आभार ज्ञापित किया। जिले के सभी मंडलो एवं बूथों पर कार्यकर्ताओं द्वारा स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर जिपं अध्यक्ष राजरानी रावत, सांसद उपेंद्र रावत, विधायक दिनेश रावत, पूर्व विधायक शरद अवस्थी, हरगोविंद सिंह, सुधीर कुमार सिंह सिद्धू, सन्तोष सिंह, अवधेश श्रीवास्तव, संदीप गुप्ता, डॉ रामकुमारी मौर्य, रामनाथ मौर्य, विजय आनंद बाजपेई, रचना श्रीवास्तव, प्रमोद तिवारी, रोहित सिंह, रामेश्वरी त्रिवेदी, आशुतोष अवस्थी, आकाश पांडेय, धर्मेंद्र यादव, शीलरत्न मिहिर, गुरुशरण लोधी, अरविंद मौर्य, अजीत प्रताप सिंह, मनोज वर्मा, रामसिंह वर्मा, विष्णु प्रभाकर वर्मा, सुशील गुप्ता, रोहिताश्व दीक्षित मौजूद रहे।
Also read