Tuesday, March 4, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshDevbandवैक्सीनेशन जागरूकता को भाजपाइयों ने निकाली बाइक रैली

वैक्सीनेशन जागरूकता को भाजपाइयों ने निकाली बाइक रैली

BJP workers took out bike rally for vaccination awareness

अवधनामा संवाददाता

देवबंद (Deoband): भाजपा युवा मोर्चा के बैनर तले गुरुवार को भाजपाइयों ने टीकाकरण जागरूकता रैली निकाल लोगों को टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित किया।
गुरुवार को भाजपा कायकर्ताओं ने देवबंद से बडग़ांव तक 21 किमी. की बाइक रैली निकाली। बाइक रैली को भाजपा जिलाध्यक्ष डा. महेंद्र सैनी और चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डा. सुखपाल सिंह ने पार्टी का झंडा दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाने की मुहिम को एक जनांदोलन का रूप देने का आह्वान किया है। इसी के तहत अब पार्टी के नेता गांव, शहर और कस्बों में जाकर लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करेंगे। भाजयुमो जिला महामंत्री अभिषेक त्यागी ने कहा कि टीकाकरण अभियान में टीका लगवाकर देश को कोरोना से मुक्त करने में जनता का योगदान जरूरी है। डाकबंगले से आरंभ हुई बाइक रैली नगर के विभिन्न इलाकों के अलावा रणखंडी फाटक, लबकरी, महेशपुर होते हुए बडग़ांव पहुंचकर संपन्न हुई। इस दौरान विपिन गर्ग, राहुल वाल्मीकि, मनोज नामदेव, दीपक चंचल, शुभम त्यागी, आकाश पुंडीर, मनीष त्यागी, रुद्र त्यागी, वैभव गर्ग, अतुल शर्मा, मोहित धीमान, वैभव धवन, वासु जैन, राजू काकड़ा मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular